जयपुर (राजस्थान). जयपुर इंटरनेशन एयरपोर्ट पर पुलिस और कस्टम वालों ने मिलकर एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से सोने के तीन अंडे निकले हैं। यानी ये एक सफेद रंग के अंडे की तरह दिखने वाले तीन कैप्सूल हैं और इनमें तरल के रूप में गोल्ड छुपाया गया था। ये अंडे जबरन रेक्टम से निकाले गए हैं और इनकी कीमत करीब 60 लाख से भी ज्यादा है। आरोपी युवक का नाम आसिफ है और वह राजस्थान के चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील का रहने वाला है।
शारजहां की फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा था आसिफ
कस्टम अफसरों ने बताया कि आसिफ खान…शारजहां की फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा था। रूटीन चैकिंग के दौरान उसका लगेज चैक किया लेकिन उसमें से कुछ आपत्तिजनक नहीं निकला। हांलाकि इस दौरान वह कुछ डरा हुआ लग रहा था, जिसे अलग रूम में बैठे कस्टम अफसरों ने भांप लिया। वे लोग उसे एक्सरे चैकिंग के लिए ले गए और उसके पेट में तीन अंडेनुमा वस्तु दिखी। उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सोना छुपाकर लाया है।
सर्जरी करके प्राइवेट पार्ट से निकाले तीनों अंडे
बाद में वहीं पर डॉक्टर्स की टीम और पुलिस को बुलाया गया। आसिफ की छोटी सी सर्जरी की गई और उसके बाद तीनों अंडे निकाले गए। इनमें करीब आठ सौ ग्राम से भी ज्यादा सोना भरा हुआ था। आसिफ से ये पता नहीं चल सका है कि यह सोना किसे डिलेवर करना था। फिलहाल उसे जब्त कर लिया गया है और आसिफ को जेल भेज दिया गया है।
इसलिए विदेशों से करते हैं सोने की तस्करी
उल्लेखनीय है कि अरब देशों में और भारत देश में सोने के दाम में करीब पांच लाख रूपए किलो तक की कमी है। यानी अरब देशों में सोना पांच लाख रूपए किलो तक सस्ता है। ऐसे में सोने की तस्करी तेजी से बढ़ रही है। तस्कर ऐसे लोगों को पकड़ते हैं जो दस से पंद्रह हजार रूपए, आने जाने के एयर टिकट के नाम पर पैडलर बन जाते हैं। अधिकतर केस में आरोपी पकड़ लिए जाते हैं। इस साल सोने की तस्करी के करीब दस से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान से दौड़ते-दौड़ते इंडिया आ गया ये शख्स, वजह उसकी 17 साल की गर्लफ्रेंड