'सोने के अंडे देने वाला आदमी', प्राइवेट पार्ट से निकाल दिए 60 लाख के 3 अंडे

जयपुर एयरपोर्ट पर एक युवक को कस्टम अधिकारियों ने सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवक के गुप्तांग से सोने से भरे तीन अंडे बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 27, 2024 5:18 AM IST / Updated: Aug 27 2024, 10:49 AM IST

जयपुर (राजस्थान). जयपुर इंटरनेशन एयरपोर्ट पर पुलिस और कस्टम वालों ने मिलकर एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से सोने के तीन अंडे निकले हैं। यानी ये एक सफेद रंग के अंडे की तरह दिखने वाले तीन कैप्सूल हैं और इनमें तरल के रूप में गोल्ड छुपाया गया था। ये अंडे जबरन रेक्टम से निकाले गए हैं और इनकी कीमत करीब 60 लाख से भी ज्यादा है। आरोपी युवक का नाम आसिफ है और वह राजस्थान के चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील का रहने वाला है।

शारजहां की फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा था आसिफ

Latest Videos

कस्टम अफसरों ने बताया कि आसिफ खान…शारजहां की फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा था। रूटीन चैकिंग के दौरान उसका लगेज चैक किया लेकिन उसमें से कुछ आपत्तिजनक नहीं निकला। हांलाकि इस दौरान वह कुछ डरा हुआ लग रहा था, जिसे अलग रूम में बैठे कस्टम अफसरों ने भांप लिया। वे लोग उसे एक्सरे चैकिंग के लिए ले गए और उसके पेट में तीन अंडेनुमा वस्तु दिखी। उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सोना छुपाकर लाया है।

सर्जरी करके प्राइवेट पार्ट से निकाले तीनों अंडे

बाद में वहीं पर डॉक्टर्स की टीम और पुलिस को बुलाया गया। आसिफ की छोटी सी सर्जरी की गई और उसके बाद तीनों अंडे निकाले गए। इनमें करीब आठ सौ ग्राम से भी ज्यादा सोना भरा हुआ था। आसिफ से ये पता नहीं चल सका है कि यह सोना किसे डिलेवर करना था। फिलहाल उसे जब्त कर लिया गया है और आसिफ को जेल भेज दिया गया है।

इसलिए विदेशों से करते हैं सोने की तस्करी

उल्लेखनीय है कि अरब देशों में और भारत देश में सोने के दाम में करीब पांच लाख रूपए किलो तक की कमी है। यानी अरब देशों में सोना पांच लाख रूपए किलो तक सस्ता है। ऐसे में सोने की तस्करी तेजी से बढ़ रही है। तस्कर ऐसे लोगों को पकड़ते हैं जो दस से पंद्रह हजार रूपए, आने जाने के एयर टिकट के नाम पर पैडलर बन जाते हैं। अधिकतर केस में आरोपी पकड़ लिए जाते हैं। इस साल सोने की तस्करी के करीब दस से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान से दौड़ते-दौड़ते इंडिया आ गया ये शख्स, वजह उसकी 17 साल की गर्लफ्रेंड

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
न हथियार न मिसाइल, कैसे एक झटके में पेजर ने हिज्बुल्ला को बनाया निशाना । Lebanon Pager Blast News
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
'वन नेशन वन इलेक्शन' पर मोदी कैबिनेट का बहुत बड़ा फैसला । One Nation One Election