सार
बाड़मेर. कहा जाता है कि प्यार में आदमी अंधा होता है। जिसे फिर कुछ भी नजर नहीं आता। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले से सामने आया है। जहां पाकिस्तान का रहने वाला एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पाकिस्तान के ही एक गांव पहुंच गया। लेकिन जब लड़की के घरवाले लड़के के पीछे दौड़े तो वह भागते-भागते इंडिया के बॉर्डर को क्रॉस करके अंदर आ गया।
पाकिस्तान के थारपारकर जिले का निकला प्रेमी
दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस ने रात को 12 बजे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक झड़पा गांव से जगसी कोली नाम के युवक को पकड़ा था। जो बॉर्डर क्रॉस करके इंडिया के बाड़मेर पहुंचा था। जब वह वापस लौट रहा था तो उसने पाकिस्तान के थारपारकर जिले की बस के बारे में पूछा तो ग्रामीणों को शक हो गया। ऐसे में ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
गर्लफ्रेंड का घर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास
इसके बाद आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पाकिस्तान में ही उसकी 17 साल की गर्लफ्रेंड है। जिससे वह मिलने गया तो उसे भगाकर ले जाना चाहता था। लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड ने मना कर दिया और इसी दौरान अचानक लड़की के घरवालों को भनक लग गई तो युवक वहां से भाग निकला। युवक की गर्लफ्रेंड का घर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से करीब 7 किलोमीटर दूर था। ऐसे में युवक बॉर्डर की तरफ भागने लगा।
इश्क में देश की सरहदें भूलकर जा पहुंचा बाड़मेर
जब उसे बॉर्डर पर तारबंदी नजर आई तो वह उसे पार करके बाड़मेर इलाके में करीब 15 किलोमीटर तक अंदर आ गया। लेकिन जाते वक्त खुद के गांव की बस के बारे में पूछने के चलते वह पकड़ा गया। फिलहाल अभी सुरक्षा एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही है। आपको बता दे कि यह पहला मामला नहीं है जब बॉर्डर इलाके पर किसी को घुसपैठ के मामले में गिरफ्तार किया गया हो। इसके पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इनमें से ज्यादातर लोग वह होते हैं जो आतंकी गतिविधियों में लिप्त होते हैं।