इन जूतों की कीमत 70 लाख रुपए से ज्यादा, जयपुर में पुलिस ने इनको देखा तो उड़ गए होश...

जयपुर का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कस्टम विभाग आए दिन गोल्ड तस्करों को पकड़ रहे हैं। जो विदेश से यात्रा करने के दौरान सोना छिपाकर लाते हैं। सोना तस्कर तस्करी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। एक युवक करीब 70 लाख का सोना जूते के सोल में छिपाकर लाया है

 

जयपुर (राजस्थान). जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज बड़ी गिरफ्तारी की गई है। राजस्थान के रहने वाले एक शख्स को विदेश से आई उडान से उतरते ही अरेस्ट कर लिया गया। उसके जूते खुलवाए गए तो तुरंत पुलिस बुला ली गई। पता चला कि वह जूतों में सोना छुपाकर लाया था। जूतों के सॉल में से 70 लाख रुपए से भी ज्यादा का सोना बरामद किया गया है। एयरपोर्ट थाना पुलिस को उसके हवाले कर दिया गया है।

एयर अरेबिया की उडान से एक यात्री रात जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा था

Latest Videos

कस्टम विभाग के अफसरों ने बताया शारजहां से आई एयर अरेबिया की उडान से एक यात्री कल रात जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा था। उसके सामान की तलाशी ली गई जिस तरह से हर व्यक्ति के सामान की तलाशी ली जाती है। वह तलाशी के दौरान कुछ असहज दिखा तो तलाशी लेने वाले स्टाफ ने इसकी सूचना अपने अफसरों को दे दी। अफसर सीसीटीवी वीडिया के जरिए उसके हावभाव देख रहे थे।

विदेश से जूतों में छिपाकर फ्लाइट से जयपुर लाया था सोना

उसे अलग रुम में ले जाया गया और उसके कपड़े निकलवाकर सब जांच पड़ताल की गई। लेकिन कुछ नहीं निकला। बाद में उसके जूतों की जांच की गई। जांच में सामने आया कि जूतों के सोल में करीब एक किलो 114 ग्राम सोना भरा हुआ है। यह सोना पहले पेस्ट बनाया गया और उसके बाद इसके टुकड़े जूतों के सोल में रखे गए। यह सोना जयपुर में किसे डिलेवर किया जाना था इसकी पडताल की जा रही है। कस्टम अफसरों ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वह पहले भी कई विदेश यात्राएं कर चुका है। इसी तरह एक दिन पहले भी एयरपोर्ट पर सोना पकडा गया था। इसकी कीमत करीब एक करोड़ चालीस लाख रुपए से ज्यादा की थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट