इन जूतों की कीमत 70 लाख रुपए से ज्यादा, जयपुर में पुलिस ने इनको देखा तो उड़ गए होश...

Published : May 27, 2023, 12:54 PM IST
gold smuggling  custom department  seized gold

सार

जयपुर का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कस्टम विभाग आए दिन गोल्ड तस्करों को पकड़ रहे हैं। जो विदेश से यात्रा करने के दौरान सोना छिपाकर लाते हैं। सोना तस्कर तस्करी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। एक युवक करीब 70 लाख का सोना जूते के सोल में छिपाकर लाया है 

जयपुर (राजस्थान). जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज बड़ी गिरफ्तारी की गई है। राजस्थान के रहने वाले एक शख्स को विदेश से आई उडान से उतरते ही अरेस्ट कर लिया गया। उसके जूते खुलवाए गए तो तुरंत पुलिस बुला ली गई। पता चला कि वह जूतों में सोना छुपाकर लाया था। जूतों के सॉल में से 70 लाख रुपए से भी ज्यादा का सोना बरामद किया गया है। एयरपोर्ट थाना पुलिस को उसके हवाले कर दिया गया है।

एयर अरेबिया की उडान से एक यात्री रात जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा था

कस्टम विभाग के अफसरों ने बताया शारजहां से आई एयर अरेबिया की उडान से एक यात्री कल रात जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा था। उसके सामान की तलाशी ली गई जिस तरह से हर व्यक्ति के सामान की तलाशी ली जाती है। वह तलाशी के दौरान कुछ असहज दिखा तो तलाशी लेने वाले स्टाफ ने इसकी सूचना अपने अफसरों को दे दी। अफसर सीसीटीवी वीडिया के जरिए उसके हावभाव देख रहे थे।

विदेश से जूतों में छिपाकर फ्लाइट से जयपुर लाया था सोना

उसे अलग रुम में ले जाया गया और उसके कपड़े निकलवाकर सब जांच पड़ताल की गई। लेकिन कुछ नहीं निकला। बाद में उसके जूतों की जांच की गई। जांच में सामने आया कि जूतों के सोल में करीब एक किलो 114 ग्राम सोना भरा हुआ है। यह सोना पहले पेस्ट बनाया गया और उसके बाद इसके टुकड़े जूतों के सोल में रखे गए। यह सोना जयपुर में किसे डिलेवर किया जाना था इसकी पडताल की जा रही है। कस्टम अफसरों ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वह पहले भी कई विदेश यात्राएं कर चुका है। इसी तरह एक दिन पहले भी एयरपोर्ट पर सोना पकडा गया था। इसकी कीमत करीब एक करोड़ चालीस लाख रुपए से ज्यादा की थी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर