अग्निवीर सैनिकों के लिए खुशखबरी : पुलिस और वन विभाग की भर्ती में मिलेगा आरक्षण

अग्निवीर सैनिकों को रिटायर्ड होने के बाद अब राजस्थान में भी पुलिस और वन विभाग की नौकरियों में आरक्षण मिलेगा। जिसकी घोषणा खुद राजस्थान के सीएम ने की है।

subodh kumar | Published : Jul 27, 2024 3:08 AM IST

जयपुर. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार देर रात एक बड़ी घोषणा की है। जिसके तहत अग्निवीर सैनिकों को अब राजस्थान में पुलिस, जेल प्रहरी और वनरक्षक की भर्ती में आरक्षण का लाभ मिलेगा। हालांकि कितने प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। इसकी घोषणा नहीं की है।

कारगिल दिवस के मौके पर बड़ी घोषणा

Latest Videos

ये घोषणा सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा कारगिल दिवस के अवसर पर की है। उन्होंने एक इंटरव्यूह के दौरान कहा कि कारगिल दिवस के मौके पर मैं उन शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय समर्पण और ईमानदारी से काम करने वाले युवाओं को अग्निवीर स्कीम के जरिए देश की सेवा करने का मौका दिया है। हम भी राजस्थान में पुलिस जेल प्रहरी और वनरक्षक नौकरी में रिटायर हो चुके अग्निवीर सैनिकों को आरक्षण देंगे।

राजस्थान सहित इन राज्यों में आरक्षण

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब देश में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, हरियाणा,उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के साथ राजस्थान भी ऐसा राज्य हो गया है। जहां अग्निवीर सैनिकों को अलग-अलग नौकरियों में आरक्षण दिया जाएगा।

10% के करीब हो सकता है आरक्षण

हालांकि ज्यादातर राज्यों में यह आरक्षण 10% है। ऐसे में माना जा रहा है कि राजस्थान में भी यह आरक्षण 10% के करीब ही होगा। सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर अग्निवीर सैनिकों को कितने प्रतिशत आरक्षण मिल पाएगा। उम्मीद है कि सरकार जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी कर सकती है।

यह भी पढ़ें: मौत का कुआं: एक को बचाने के चक्कर में मौत की नींद सो गए 4 लोग

राजस्थान में अग्निवीर योजना का हुआ था विरोध

राजस्थान में शेखावाटी सहित कई इलाके ऐसे हैं। जहां पर देश की रक्षा करते हुए कई सैनिक शहीद हो गए। वहीं केंद्र सरकार द्वारा अग्निवीर स्कीम लागू करने के बाद राजस्थान में काफी विरोध हुआ था। ऐसे में अब सरकार द्वारा नौकरी में आरक्षण की घोषणा करने के बाद एक बार फिर युवाओं का रुझान सेना में नौकरी की तरफ बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस 2024 : जवान का लिखा खत, पार्थिव देह घर पहुंचने के बाद पहुंचा

Share this article
click me!

Latest Videos

बाल-बाल बच गई धरती! दोपहर में आने वाली थी बड़ी तबाही । Earth Asteroid Collision
PM Modi LIVE: अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया, मेट्रो में किया सफर
'अगले 25 साल और ...' गुजरात में PM Modi के ऐलान के बाद हैरान हुई पूरी दुनिया
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
क्या है बीजेपी का 'प्लान-12' , हरियाणा में पूरा खेल साधने की है तैयारी । Haryana Election