गुजरात और हरियाणा से खाटू श्याम के लिए अब स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और समय

भारतीय रेलवे ने वडोदरा से हिसार के लिए एक विशेष ट्रेन शुरू की है जो खाटू श्याम मंदिर जाने वाले भक्तों के लिए सुविधाजनक होगी। यह ट्रेन 25 सितंबर से शुरू हो गई है और इसमें 18 कोच हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 25, 2024 1:22 PM IST / Updated: Sep 25 2024, 06:56 PM IST

सीकर (राजस्थान). भारतीय रेलवे ने उत्तर पश्चिम रेल मंडल के तहत वडोदरा से हिसार तक एक विशेष ट्रेन का संचालन शुरू किया है। यह ट्रेन 25 सितंबर से अपनी यात्रा प्रारंभ कर चुकी है और विशेष रूप से खाटू श्याम मंदिर के भक्तों के लिए लाभकारी साबित होगी। ट्रेन का नंबर 09137 है, जो वडोदरा से रात 11:45 बजे रवाना होकर, 26 सितंबर को रात 8:30 बजे हिसार पहुंचेगी।

इन स्टेशन से होकर गुजरेगी यह स्पेशल ट्रेन

Latest Videos

इस ट्रेन के मार्ग में कई प्रमुख स्टेशन हैं, जिनमें आणंद, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, फुलेरा और रींगस शामिल हैं। कुल मिलाकर ट्रेन में 18 कोच हैं, जिसमें 10 द्वितीय शयनयान, 6 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।

वडोदरा से हिसार तक चलेगी यह ट्रेन

वडोदरा से हिसार तक की कुल दूरी 1027 किमी है, जिसे ट्रेन साढ़े 20 घंटे में तय करेगी। ट्रेन का पहला ठहराव आणंद में होगा, जहां यह रात 12:30 बजे पहुंचेगी। अहमदाबाद में यह सुबह 2:05 बजे और महेसाना में 3:30 बजे रुकेगी। अन्य स्टेशनों पर भी निर्धारित समय पर ठहराव होगा, जिसमें रींगस स्टेशन पर विशेष रूप से 5 मिनट का ठहराव रखा गया है, ताकि खाटूधाम के यात्री आराम से उतर सकें।

हरियाणा और गुजरात के भक्तों के लिए बड़ी सौगात

गुजरात के विभिन्न शहरों के यात्रियों के लिए यह ट्रेन न केवल यात्रा को सरल बनाएगी, बल्कि सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर तक पहुंचने का एक सुविधाजनक साधन भी प्रदान करेगी। साथ ही, हरियाणा के भक्तों के लिए भी यह ट्रेन वापसी के समय में सुविधा प्रदान करेगी। इस तरह, रेलवे की यह नई सेवा न केवल यात्रियों की मांग को पूरा करेगी, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया