प्रयागराज महाकुंभ जाने का बना रहे प्लान, तो आपके लिए अच्छी खबर आज ही करें बुकिंग

Published : Nov 26, 2024, 11:08 AM IST
Prayagraj Kumbh Mela 2025

सार

जनवरी 2025 में प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है। ये ट्रेनें उदयपुर और बाड़मेर से चलेंगी, श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुँचाएंगी।

जयपुर. 12 साल के लंबे इंतजार के बाद जनवरी 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने वाला है। पिछले 3 महीने से प्रयागराज में इसे लेकर तैयारियां जारी है। वहीं अब दिसंबर महीने के अंतिम दो सप्ताह में लोग प्रयागराज पहुंचना शुरू हो जाएंगे। राजस्थान से भी इसमें हजारों लोग शामिल होने के लिए जाते हैं। महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए रेलवे द्वारा भी कई ट्रेनों का संचालन किया जाता है। ताकि महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। इसे लेकर रेलवे ने अभी से दो ट्रेन शुरू करने का ऐलान कर दिया है। इनमें एक ट्रेन उदयपुर और दूसरी बाड़मेर से चलेगी।

रेलवे ने स्पेशल ट्रेन शुरू करने का किया ऐलान 

फिलहाल अभी रेलवे के द्वारा केवल दो ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया गया है लेकिन जैसे-जैसे यात्रीभार बढ़ता जाएगा वैसे ही रेलवे अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करेगा और अन्य सुविधाओं में भी विस्तार करेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण के अनुसार रेलवे फिलहाल अलग-अलग जोन के साथ मिलकर कार्य योजना तैयार कर रहा है। संभवतया प्रयास रहेगा कि प्रयागराज के लिए प्रदेश के अलग-अलग स्टेशन से ट्रेन मिल सके।

जानिए यह ट्रेन कब और कहां से होगी रवाना

पहली ट्रेन गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी को दोपहर में 1 बजे उदयपुर से रवाना होगी।यह रात को 8.55 पर जयपुर स्टेशन पहुंचेगी।यहां से 9.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात को 9 बजे धनबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09610 धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन धनबाद से 20 जनवरी को रात को 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर में जयपुर स्टेशन पर 1.30 बजे पहुंचेगी। उसके बाद 1.40 बजे रवाना होकर रात को 9.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ और गोमोह स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इसमें 2 सैकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 9 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी के कोच होंगे।

राजस्थान के इन शहरों के लोगों को होगा फायदा

दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 04811 बाड़मेर-बरौनी स्पेशल ट्रेन बाड़मेर से 19 जनवरी को शाम 5.30 बजे रवाना होकर देर रात 3.30 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी। यहां से यह 3.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात को 9.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04812 बरौनी-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी को रात को 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन आधी रात को 2.50 बजे जयपुर पहुंचेगी। उसके बाद यहां से 3 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर में 1 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में बलोतरा, समदड़ी, जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों ठहराव करेगी. इस ट्रेन में 4 द्वितीय शयनयान और 12 साधारण श्रेणी के कोच होंगे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज
राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल