राजस्थान में Govt. कर्मचारियों की हुई चांदी! लेकिन सच्चाई कुछ और कहानी करती बयां

राजस्थान में Electricity Transmission Corporation के जयपुर सर्किल के कर्मचारियों को गलती से दो बार सैलरी मिल गई, जिससे विभाग को 3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। विभाग ने कर्मचारियों से अतिरिक्त सैलरी वापस करने को कहा है।

राजस्थान में सरकारी कर्मचारी को मिली 2 बार सैलरी। राजस्थान में कई सरकारी कर्मचारियों ने कल रात अपना फोन देखा तो उनकी मौज हो गई। पहले दो देर शाम सैलरी का मैसेज आया और उसके कुछ देर बाद फिर से दोबारा सैलरी का मैसेज आ गया। इस तरह से कर्मचारियों को एक बार नहीं दो बार पगार मिल गई। यह सब अधिकारी की गलती के कारण हुआ। अब सरकारी कर्मचारियों को ये मैसेज किया गया है कि वे दूसरी सैलेरी काम में नहीं लें, इसे फिर से विभाग में जमा करा दें।

यह सब कुछ राजस्थान राज्य Electricity Transmission Corporation के जयपुर सर्किल के कर्मचारियों के साथ हुआ है। दरअसल, विभाग में लगे सरकारी कर्मचारी अक्सर परेशान रहते थे कि उनकी सैलरी महीना शुरू होने के काफी बाद आती है। ऐसे में सितंबर महीने में उनको दोहरी खुशी मिली। एक तो पगार समय पर मिल गई और ऊपर से एक नहीं दो बार सैलरी आ गई।

Latest Videos

कर्मचारियों को मिला 3 करोड़ ज्यादा सैलरी

Electricity Transmission Corporation विभाग के अकाउंट अफसर सुनील शर्मा द्वारा अतिरिक्त पगार को वापस देने का मैसेज दिया जा रहा है। दरअसल विभाग के कर्मचारियों को करीब तीन करोड़ रुपए अतिरिक्त सैलेरी के रूप में दे दिए गए हैं। उनमें से अधिकतर को मैसेज भेजे गए हैं कि इस सैलेरी को अगले महीने की सैलेरी मान लिया जाए। हांलाकि विभाग के एक अफसर का कहना है कि हम तीन करोड़ रुपए वापस पाने के प्रयास कर रहे हैं।

अकाउंट ऑफिसर सुनील शर्मा का बयान

 अकाउंट ऑफिसर टीसीसी फर्स्ट जयपुर सिटी सुनील शर्मा ने कहा कि हमारे विभाग की तरफ से 350 लोगों को सैलरी दी जाती है। इस तरह से हम हर महीने 3 करोड़ वेतन देते हैं। इस बार जो गलती हुई है उसके पीछे बैकिंग सॉफ्टवेयर में आई गड़बड़ी है। पहले सैलरी भेजने में प्रॉब्लम हो रही थी। हालांकि, जब भेजा गया तो गलती से 2 बार चली गई।

ये भी पढ़ें: 1 की नहीं आंखे, कोई कमर के नीचे से कमजोर, राजस्थान के 3 जुझारू शिक्षकों की Story

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान