Rajasthan government job vacancy: राजस्थान में 53,749 सरकारी नौकरियों की घोषणा! 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 21 मार्च से 19 अप्रैल 2025 तक।
Government job vacancy in Rajasthan: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने 53,749 Sarkari Naukri की घोषणा कर दी है, जिसमें 10th pass govt jobs के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। यह भर्ती प्रक्रिया 21 मार्च 2025 से शुरू हो गई है और 19 अप्रैल 2025 तक चलेगी। परीक्षा का आयोजन 18 से 21 सितंबर 2025 के बीच किया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों को Pay Matrix Level-1 as per Rajasthan govt job salary के अनुसार वेतन दिया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर apply online for Rajasthan govt job 2025 कर सकते हैं। आवेदन भरते समय सभी आवश्यक documents for govt job application को scan and upload करना अनिवार्य होगा।
राजस्थान सरकार की यह भर्ती Best government job opportunity in Rajasthan लेकर आई है। अगर आप भी Sarkari Naukri 2025 Rajasthan के इच्छुक हैं, तो जल्द से जल्द आवेदन करें और Rajasthan govt job exam preparation में जुट जाएं।
यह भी पढ़ें: खाटूश्याम जी की राह में काल बनकर आया ट्रेलर! Highway पर हुई भीषण दुर्घटना