सार

Rajasthan accident News : कोटपूतली में भीषण सड़क हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को टक्कर मारी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

Khatu Shyam road accident: राजधानी के नजदीक कोटपूतली में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें खाटूश्याम जी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

श्रद्धालुओं की खुशियों का सफर, मौत की आगोश में समा गया

दिल्ली से खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं का सफर अचानक मातम में बदल गया। हाईवे पर उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में कार में बैठे तीन लोगों की जान चली गई, जबकि अन्य श्रद्धालु जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

मौत की नींद सो गए ये श्रद्धालु, घरों में मचा कोहराम

हादसे में जिन तीन श्रद्धालुओं की जान गई, उनके नाम इस प्रकार हैं:

  • रेखा (पत्नी नरेंद्र सिंह जाट), निवासी मेरठ
  • 8 वर्षीय पार्थ (पुत्र सुनील कुमार), निवासी मेरठ
  • कामेरा (पत्नी हरेंद्र), निवासी मेरठ

घायलों की चीखों से गूंजा हाईवे, स्थानीय लोग बने फरिश्ते

इस दर्दनाक हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। घायलों की कराह सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मदद के लिए आगे आए। उन्होंने एम्बुलेंस को फोन किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में ये नाम शामिल हैं:

  • ज्योति
  • रश्मि
  • हिमांशु
  • हेमराज गुर्जर

नेशनल हाईवे पर मौत का ट्रेलर, कब रुकेगा ये सिलसिला?

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर यह कोई पहला हादसा नहीं है। तेज रफ्तार, लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण हर साल सैकड़ों जानें चली जाती हैं। पुलिस हादसे की असली वजह जानने में जुटी है और ट्रेलर ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद कार में फंसे मृतकों के शवों को निकालना बेहद मुश्किल था। घायलों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिवारों में मचा मातम, शवों का होगा पोस्टमार्टम

इस हादसे में जिन घरों के चिराग बुझ गए, वहां मातम पसरा हुआ है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: क्या है AIBE का चक्कर? जिसके कारण राजस्थान में वकीलों की प्रैक्टिस पर लगाई रोक