सरकारी भर्ती में 600 कैंडिडेट ने दिया एग्जाम, रिजल्ट देखकर हैरान रह गए परीक्षार्थी

Published : Dec 17, 2023, 02:29 PM ISTUpdated : Dec 18, 2023, 11:59 AM IST
govt exam

सार

राजस्थान में सरकारी पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा का ऐसा रिजल्ट आया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

अजमेर. राजस्थान के अजमेर में महज चार पदों के लिए हुई सरकारी भर्ती परीक्षा में 600 कैंडिडेट ने एग्जाम दी थी। लेकिन हैरानी की बात है कि इस एग्जाम में एक भी कैंडिडेट पास नहीं हुआ। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या इन पदों के लिए कोई भी लायक नहीं था या फिर एग्जाम के रिजल्ट में ही कोई गड़बड़ झाला हो गया। ऐसे में इन पदों को भरने के लिए क्या फिर से एग्जाम होगी।

सुर्खियों में रहती है यहां की सरकारी भर्ती

राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षा को लेकर हर बार कोई न कोई समस्या खड़ी होती है। कभी यहां परीक्षा होने के बाद रिजल्ट नहीं आता है या फिर कई बार परीक्षा होने के बाद वह किसी कारण से रद्द हो जाती है। लेकिन इस सब कुछ ठीक हो गया तो हैरान करने वाली खबर सामने आई। वह यह है कि परीक्षा में बैठे एक भी परीक्षार्थी पास नहीं हुआ।

चार पद भी नहीं भराए

राजस्थान के अजमेर जिले में राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से एक सरकारी भर्ती परीक्षा हुई थी। जिसमें एक साथ 600 से अधिक अभ्यर्थी बैठे थे। लेकिन इस परीक्षा में एक भी परीक्षार्थी पास नहीं हुआ बल्कि सब फेल हो गए। परीक्षा सिर्फ चार पदों के लिए थी लेकिन जब कोई पास ही नहीं हुआ तो चार पद भी नहीं भरे जा सके।‌

इन पदों के लिए थी परीक्षा

यह परीक्षा थी प्रोटेक्शन ऑफिसर के लिए, राजस्थान के महिला अधिकारिता विभाग में प्रोटेक्शन ऑफिसर की जरूरत थी।‌ 6 जुलाई 2022 को इन चार पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। 9 अगस्त 2022 तक आवेदन दिए गए और इस साल जनवरी में यह परीक्षा कराई गई। इस परीक्षा का परिणाम अब सामने आया है। परीक्षा में एक भी अभ्यर्थी क्वालीफाई नहीं कर पाया है। यही कारण है कि अब परीक्षा अब फिर से करानी होगी। राजस्थान के इतिहास के संभावित यह पहली सरकारी भर्ती परीक्षा है जिसमें एक भी अभ्यर्थी पास नहीं हो सका है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी