संसद में घुसपैठ करने वाले आरोपियों में मोबाइल फोन राजस्थान में जलाए, पुलिस ने बरामद किए टुकड़े

संसद में घुसपैठ करने वाले आरो​पियों के करीब 5 मोबाइल फोन राजस्थान में जले हुए मिले हैं। आरोपी ने ये मोबाइल पुलिस के हाथ लगने से पहले जला दिए हैं। ताकि मोबाइल फोन से पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सके।

जयपुर. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों के जले हुए मोबाइल के टुकड़े राजस्थान से मिले हैं। मोबाइल के जो टुकड़े मिले हैं उनसे कोई सुराग लगना भी मुश्किल नजर आ रहा है। क्योंकि वे पूरी तरह जल चुके हैं, टुकड़े टुकड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों के सभी मोबाइल फोन मास्टरमाइंड ललित झा अपने साथ ले गया था। जिसने दिल्ली पहुंचने से पहले ही उन्हें नष्ट कर दिया। पहले तो वह जांच टीम को गुमराह करता रहा। लेकिन बाद में उसने बता दिया कि मोबाइल कहां नष्ट किए हैं।

13 दिसंबर को संसद में किया था हंगामा

Latest Videos

आपको बतादें कि 13 दिसंबर को संसद में कुछ लोग सुरक्षा घेरे में सेंध लगाकर अंदर घुस आए थे। जिसमें से सागर शर्मा और मनोरंजन डी संसद में कूदते हुए अंदर घुस गए और उन्होंने गैस छोड़ते हुए सत्ता के विरोधी नारे लगाए थे। इसी प्रकार संसद के बाहर भी नीलम और अमोल नामक युवकों ने बाहर प्रदर्शन किया था। इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। चूंकि इन चारों को याद था कि वे गिरफ्तार हो जाएंगे। इस कारण उन्होंने कथित मास्टर माइंड ललित झा को अपने मोबाइल फोन सौंप दिए थे। जो ललित झा ने दिल्ली पहुंचने से पहले जलाकर नष्ट कर दिए।

किसी काम के नहीं बचे टुकड़े

पूछताछ के दौरान ललित झा ने जलाए हुए फोन का पता बताया। जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें नष्ट किए हुए मोबाइल के टुकड़े मिले। जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। लेकिन जिस प्रकार से मोबाइल फोन जले हुए और टुकड़ों में मिले हैं। उससे साफ नजर आ रहा है कि वे अब किसी काम के नहीं बचे हैं। लेकिन ये भी हो सकता है कि मोबाइल की मेमोरी वाला हिस्सा जल नहीं पाया हो या उससे किसी तरह से कोई सुराग निकल सकता हो। ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा।

पुलिस ने मांगी डिटेल

पुलिस ने संबंधित कं​​पनियों से आरोपियों के डाटा की डिटेल मांगी है। ताकि उनकी लोकेशन आदि के आधार पर कुछ अहम सुराग लग सके। इसी के साथ जले हुए पार्ट्स को भी एफएसएल टीम को सौंपा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?