मेहंदीपुर बालाजी को चढ़ा सोने का चोला, इस मंदिर में छिपे हैं सबसे ज्यादा रहस्य

hanuman jayanti 2024 : देशभर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम है। घर से लेकर मंदिर तक बजंरगवली की पूजन और भंडारे आयोजित हैं। इसी बीच सिद्धपीठ घाटा मेहंदीपुर बालाजी को पंचामृत स्नान कराकर सोने के चोले से बालरूप झांकी सजाई गई।

 

दौसा (राजस्थान). देशभर में आज हनुमान जयंती का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कहीं भगवान हनुमान की शोभायात्रा निकाली जा रही है तो कहीं उन्हें अलग-अलग तरीके के भोग लगाए जा रहे हैं। इसी बीच राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में भी आज कई विशेष आयोजन हो रहे हैं।

चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं पुलिसवाले और जवान

Latest Videos

आम दिनों में तो यहां हजारों लोग दर्शन करने के लिए आते हैं लेकिन आज हनुमान जयंती के मौके पर यहां लाखों लोगों के पहुंचने का अनुमान है। सुबह से ही भीड़ इतनी है कि लोगों को दर्शन करने के लिए घंटा इंतजार करना पड़ रहा है। भीड़ के चलते करीब 300 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी व्यवस्था संभाले हुए हैं।

सोने के चोले से सजाए गए हैं बालाजी महाराज

आज हनुमान जयंती के मौके पर मंदिर द्वारा भी विशेष आयोजन किया जा रहा है। जहां बालाजी महाराज को 251 किलो पंचामृत से स्नान करवाकर सोने के चोले से उनके बालरूप की झांकी सजाई गई है। इसके साथ ही बालाजी महाराज को 1176 किलो का छप्पन भोग भी लगाया गया है।

40 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते

आपको बता दे कि राजस्थान का यह मंदिर राजधानी जयपुर से उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाले रूट पर स्थित है। मंदिर अपनी आस्था के अलावा भूत प्रेत जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए भी अपनी पहचान रखता है। यहां हर साल करीब 40 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य