स्विमिंग पूल में जाने से पहले जरूर दें ध्यान, कहीं तैरते-तैरते न आ जाए मौत

अगर आप भी खुद या अपने बच्चों को स्विमिंग पूल में तैराकी के लिए भेज रहे हैं। तो सावधान हो जाईये, आप स्विमिंग पूल में जाने से पहले कुछ बातों पर विशेष ध्यान दें, ताकि किसी प्रकार का हादसा होने से बच सकें।

जयपुर. राजस्थान में स्विमिंग पूल पर गए एक बच्चे की गहरे पानी में जाने के कारण मौत हो गई है। यहां कोई कोच या जिम्मेदार ध्यान देता तो निश्चित ही इस हादसे से बचा जा सकता था। इसलिए अगर आप भी अपने बच्चे या खुद स्विमिंग पूल जा रहे हैं। तो कुछ बातों पर विशेष ध्यान दें।

मई से शुरू हो जाएगी स्कूल कॉलेज की छुट्टी

Latest Videos

​राजस्थान समेत देश भर में गर्मी चरम पर है। मई के महीने से अधिकतर स्कूलों और कॉलेज में गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएगी। छुट्टियों में लाखों माता-पिता अपने बच्चों को स्विमिंग सीखाते हैं। लेकिन जयपुर में रहने वाले एक युवक के लिए यह स्विमिंग जानलेवा बन गई। परिवार ने स्विमिंग पूल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बेटे की मौत का मुकदमा दर्ज करवाया है। मानसरोवर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इन बातों का रखें ध्यान

पैसे भी लिये, सुरक्षा भी नहीं मिली

मुकदमा दर्ज कराने वाले रतन मेहरा ने पुलिस को बताया कि वह कीरों की ढाणी गेट नंबर 2 के सामने रहता है । नजदीकी ही भाई का घर भी है। भाई के दो बच्चे हैं , जिनमें बड़ा बेटा मनीष और छोटा कमल है। रतन मेहरा ने पुलिस को बताया कि कमल और उसके कुछ दोस्त 18 अप्रैल को 11 बजे पत्रकार कॉलोनी के पास में एक स्विमिंग पूल में नहाने चले गए थे । स्विमिंग पूल संचालक ने प्रति व्यक्ति के हिसाब से सैकड़ो रुपए लिए थे।

स्विमिंग पूल पर नहीं था कोई कोच

लेकिन इतना पैसा लेने के बाद भी पूल में कोई कोच नहीं था । ना ही कोई स्विमिंग सीखाने वाला था। इस दौरान जब बच्चे पानी में उतरे तो उनमें से रतन का भतीजा कमल गहरे पानी की तरफ लुढ़क गया । वह पानी से ऊपर नहीं आ सका । काफी देर के बाद वह अचानक पानी से ऊपर आया और बेहोश हो गया । उसे एसएमएस अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद परिवार ने अब स्विमिंग पूल संचालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें: Free में कोटा की कोचिंग, NEET की तैयारी के लिए मंगवाया 30 साल का मटेरियल, कलेक्टर ले रहे बच्चों की क्लास

वाटर पार्क में हुई कई मौतें

उल्लेखनीय है कि राजस्थान समेत देश भर में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान स्विमिंग पूल में इस तरह की घटनाएं होने लगी है । स्विमिंग पूल संचालक कुछ रुपए लेकर घंटे के हिसाब से युवकों को स्विमिंग करने की अनुमति दे देते हैं। लेकिन इस दौरान सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं रखा जाता । यही कारण है हर साल बड़ी संख्या में पानी में डूबने से मौत होती है। जयपुर और अजमेर जिले में तो वाटर पार्क तक में डूबने से कई मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: Raja की दो पत्नियां, महाराज की मौत के बाद एक BJP, दूसरी कर रही Congress का प्रचार, जानिये क्या है मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024