राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट पर भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय के बीच कांटे की टक्कर है। ऐसे में अपनी पार्टी के लिए ताकत झोंकने के लिए बालीवुड हस्तियां भी यहां पहुंच रही हैं।
जयपुर. राजस्थान में दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को होना है। लेकिन इन दिनों कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों के लिए जो सीट सबसे टेंशन देने वाली बनी हुई है, वह बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट है। इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी है। जिन्होंने दोनों दलों के प्रमुख नेताओं की सांस ऊपर नीचे कर रखी है। रविंद्र सिंह भाटी का जलवा लोकसभा चुनाव में अन्य बड़े नेताओं की तुलना में भारी है। यही कारण है कि बाड़मेर में बॉलीवुड स्टार बुलाई जा रहे हैं। साथ WWF के सुपरस्टार भी पहुंचे हैं।
युवा नेता के समर्थकों की भीड़
रविंद्र सिंह भाटी 26 साल का युवा है। 3 महीने पहले विधायक बना है। अब संसद के लिए चुनाव लड़ रहा है। सोशल मीडिया और भीड़ का मैनेजमेंट इतना जबरदस्त है कि राजस्थान के अलावा गुजरात , मुंबई , उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में जाकर भी वे चुनाव प्रचार कर आए हैं। उनके साथ समर्थकों की बड़ी भीड़ है, लेकिन उनमें एक भी स्टार प्रचारक नहीं है।
कंगना रनौत और सनी देओल आ रहे
अब बात भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की.... भाजपा ने यहां से कैलाश चौधरी हैं जो दिल्ली में भी बड़ा नाम है। कैलाश चौधरी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है। लेकिन रविंद्र सिंह भाटी दोनों पार्टियों के लिए परेशानी बने हुए हैं। यही कारण है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां बड़ी सभा की थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यहां कई बार रोड शो कर चुके हैं। अब भाजपा ने WWF के सुपरस्टार दिलीप सिंह राणा को रविवार को बुलाया था। उसके बाद अब अगले दो दिन सनी देओल और कंगना रनौत बाड़मेर में रोड शो करने की तैयारी कर रहे हैं। राजस्थान में यह इकलौती सीट है जहां पर इतने बड़े सुपरस्टार प्रचार के लिए आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Free में कोटा की कोचिंग, NEET की तैयारी के लिए मंगवाया 30 साल का मटेरियल, कलेक्टर ले रहे बच्चों की क्लास
पूर्व सीएम के कई दौरे
कांग्रेस पार्टी भी यहां बड़े स्तर पर प्रचार कर रही है । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई दौरे कर चुके हैं। पिछले दिनों गुजरात से जिग्नेश मेवाड़ी को भी प्रचार के लिए बुलाया गया था।
यह भी पढ़ें: Raja की दो पत्नियां, महाराज की मौत के बाद एक BJP, दूसरी कर रही Congress का प्रचार, जानिये क्या है मामला