
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से खबर है । जिले के पुर थाना इलाके में रहने वाले एक युवक की मौत के बाद उसके घर में पत्नी और भाई पक्ष के बीच में जो विवाद हुआ, उसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। 25 लाख रुपए के लिए भाई ने भाभी के भाई को चाकू घोंप दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर आना पड़ा । सबसे बड़ी बात यह है कि यह सारी घटना तीये की बैठक के दिन हुई है।
मृतक के भाई ने भाभी के मायके वालों पर मारा चाकू
दरअसल पुर थाना इलाके के तिलक नगर कॉलोनी में रहने वाले नवरत्न कुमार की शुक्रवार को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी । वह बिजली विभाग में लाइनमैन था। बिजली के पोल पर लाइन सही करते समय अचानक हाई वोल्टेज का करंट आया और नवरत्न ने वहीं दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद रविवार को परिवार में तीये की बैठक थी। बैठक में 25 लाख रुपए की सरकारी और कंपनी की आर्थिक सहायता को लेकर विवाद हो गया । नवरत्न की पत्नी पक्ष और नवरत्न के भाई पक्ष में बैठक के दौरान ही झगड़ा हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि भाई पक्ष में भाभी पक्ष के युवक को चाकू मार दिया।
25 लाख रुपए और अनुकंपा नौकरी को लेकर था विवाद
पुलिस ने बताया मरने वाले नवरत्न सोनी के भाई मनीष ने अपनी भाभी सरिता के भाई पुरुषोत्तम पर चाकू से वार कर दिया । चाकू गले के नजदीक लगा है। विवाद 25 लाख रुपए और अनुकंपा नौकरी को लेकर चल रहा है । भाई पक्ष चाहता है नौकरी और पैसा उन्हें मिले, जबकि सरिता और उसका परिवार चाहता है की नौकरी सरिता को मिले और आर्थिक मुआवजा भी सरिता के पास ही आए । तीये की बैठक के दौरान जो भी लोग शामिल हुए अचानक हुए इस झगड़े के बाद वह भी डर गए ।पुलिस ने कहा कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।मुकदमा आज दर्ज किया गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।