इस घर के बेटा, बेटी, दामाद, सभी कर रहे देश की सेवा, कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे यहां के सबसे अधिक सैनिक

Published : Apr 22, 2024, 11:18 AM IST
force

सार

राजस्थान के झुंझनू में एक परिवार ऐसा भी है। जिसमें बेटा, बेटी, दामाद, पिता सभी देश की सेवा में शामिल है। कारगिल के युद्ध में इसी झुंझुनू के सैनिक सबसे अधिक शहीद हुए थे।

झुंझुनू. जब भी बात राजस्थान के झुंझुनू जिले की आती है। तो यहां की देशभक्ति का जिक्र जरूर होता है। यह वह जिला है जहां से कारगिल की युद्ध के दौरान सबसे ज्यादा सैनिक शहीद हुए। इतना ही नहीं इस जिले से ही वर्तमान में भारतीय सेनाओं में सबसे ज्यादा है जहां पर हर घर में सैनिक मिलेगा।

भाई बहन सब कर रहे देशसेवा

यहां एक परिवार ऐसा भी है जिसमें तीन भाई बहन देश की तीनों अलग-अलग सेनाओं में नौकरी कर रहे हैं। जो अब स्थानीय युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं। हम बात कर रहे हैं झुंझुनू जिले के पिलानी क्षेत्र के कुल्हरियों का बास के कुल्हरी परिवार की। यहां तीन चचेरे भाई बहन देश की तीन अलग-अलग सेनाओं में नौकरी कर रहे हैं।

कंचन लेफ्टिनेंट कर्नल

इनमें सबसे पहले कंचन कुल्हरी है। जो वर्तमान में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल है। उन्हें सेना में नौकरी करते हुए 20 साल हो गए। उनके पति गुंजन भी सेना में नौकरी कर रहे हैं। पिता ख्यालीराम भी सेना से रिटायर्ड है। दूसरी का नाम कृतिका है। जो एयरफोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर नौकरी कर रही है। उनके पति भी एयरफोर्स में नौकरी कर रहे हैं।

सौम्य इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट

इसके बाद सौम्य है। जो इंडियन नेवी में सब लेफ्टिनेंट है। मार्च में उनकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अब यह भी नौकरी करते हुए नजर आएंगे। यह कृतिका के सगे भाई है। इसी परिवार में पहले भी कई सैनिक रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Raja की दो पत्नियां, महाराज की मौत के बाद एक BJP, दूसरी कर रही Congress का प्रचार, जानिये क्या है मामला

सामाजिक कार्य में भी आगे

मोटिवेशन के मामले में यह परिवार जितना आगे है उतना ही सामाजिक सरोकारों में। आज भी परिवार के लोग गांव में विकास कार्य करवाना,टीनशेड लगवाना जैसे काम जारी रखते है।

यह भी पढ़ें: Free में कोटा की कोचिंग, NEET की तैयारी के लिए मंगवाया 30 साल का मटेरियल, कलेक्टर ले रहे बच्चों की क्लास

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

16 सीटर जीप में सवार हुए 60 लोग, राजस्थान का यह जोरदार वीडियो देख लोग हैरान-Watch
गुड न्यूज: इस राज्य में 1000 युवाओं को पुलिस की नौकरी, आज ही मिलेंगे नियुक्ति पत्र