प्रेम प्रसंग में हत्या? राजस्थान में टॉयलेट के गड्ढे से उठ सकता है मौत का राज

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस एक टॉयलेट के गड्ढे की खुदाई कर रही है, क्योंकि आशंका है कि एक व्यक्ति की हत्या कर शव को वहां दफनाया गया होगा। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध था।

राजस्थान क्राइम। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ग्रामीण क्षेत्र में एक टॉयलेट के गड्ढे की खुदाई करवा रही है, जो लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। ये पुलिस द्वारा मर्डर का राज खोलने के लिए किया जा रहा है। आशंका है कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करके उसे टॉयलेट के गड्ढे में डाल दिया हो। फिलहाल काम पूरा होने के बाद मामले का पता चल सकेगा।

पूरा मामला हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी इलाके का है। मंगलवार को विनोद कुमार ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई रूपराम खेत में मकान बनाकर रहता है, जो 12 अगस्त से लापता है। परिवार ने करीब 3 से 4 दिन तक रूपराम को अपने स्तर पर तलाश करने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद वह पुलिस तक पहुंचे। 17 अगस्त को रूपराम की पत्नी अंजू ने अपने पति की गुमशुदगी भी दर्ज करवाई।

Latest Videos

पत्नी का था अवैध संबंध

विनोद ने पुलिस को बताया कि रूपराम की पत्नी अंजू और बेटे मनीष ने रूपराम को तलाश करने की कोई भी कोशिश नहीं की। आरोप है कि अंजू का गांव के ही रहने वाले सतवीर जांदू के साथ अवैध संबंध था। इसके बारे में उनके बेटे मनीष को भी पता था। मनीष, अंजू और अंजू के पीहर वाले मिलकर रूपराम को मौत के घाट उतारना चाहते थे।

राजस्थान में टॉयलेट के गड्ढे में लाश छुपाने का शक

इस बारे में रूपराम ने गांव में अपने दोस्तों को भी बताया था। जिसके बाद परिवार का शक और गहरा गया। परिवार को अंदेशा है कि रूपराम का मर्डर करके उसे कहीं दफना दिया गया हो। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि हो सकता है कि टॉयलेट के गड्ढे में रूपराम के शव को दफनाया गया हो। फिलहाल 15 फीट की गहराई तक खुदाई पूरी हो चुकी है। संभावना है कि पुलिस आज इस मामले में कोई खुलासा कर सकती है।

ये भी पढ़ें: जोधपुर में 1 दिन में 4 दुष्कर्म, अस्पताल भी अनसेफ, शहर में दहशत, शर्मसार हुए लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट