
बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में डांस करते-करते एक महिला की मौत जनरेटर में चुनरी फंसने के कारण हो गई। महिलाएं भगवान श्रीकृष्ण को नौका विहार कराने के लिए तालाब ले जा रही थी। तभी भजनों पर भक्त झूमते गाते चल रहे थे। इसी दौरान अचानक जनरेटर के पंखें में चुनरी फंस गई। जिसके बाद महिला के बाल भी पंखें में जाने के कारण सिर फट गया और मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान लोग डांस का वीडियो बना रहे थे तो घटना का भी वीडियो बन गया।
नौका विहार के लिए तालाब पर पहुंची थी महिलाएं
दरअसल, बाड़मेर जिले के कुंडल गांव की 36 साल की महिला माफी देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ तालाब पर भगवान श्रीकृष्ण को नौका विहार करवाने के लिए गई थी। इसी दौरान सभी लोग वहां डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। डांस करते हुए माफी देवी अचानक जनरेटर के पास पहुंच गई, इस कारण उनकी चुनरी जनरेटर में फंस गई। जिससे जनरेटर ने उन्हें अपनी तरफ खींच लिया। चुनरी के बाद उनके बाल भी जनरेटर में चले गए। जिससे सिर फट गया, बाल चमड़ी से उखड़ गए और उनकी मौत हो गई।
मच गई अफरा तफरी, अस्पताल लेकर भागे लोग
मौके पर काफी संख्या में महिलाओं के साथ पुरुष भी थे। इस कारण माफी देवी को लोग तुरंत अस्पताल लेकर भागे, लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ये खबर सुनकर खुशी का माहौल गम में बदल गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
चार बच्चों की मां थी 36 साल की महिला
महिला की उम्र 36 साल थी। उनके तीन लड़के और एक लड़की है। परिवार में आय का स्रोत खेती है। मां की मौत की जानकारी मिलने पर बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस घटना को सुनकर हर कोई स्तब्ध रहह गया। क्योंकि जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में किए जा रहे इस आयोजन से पूरे गांव में हर्षोल्लास था, लेकिन इस तरह महिला की मौत से हर कोई दु:खी हो गया।
यह भी पढ़ें : पत्नी की हत्या का खौफनाक राज: मोबाइल पासवर्ड बना मौत की वजह
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।