
नागौर. राजस्थान के नागौर जिले की मकराना तहसील के गच्छीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक व्यक्ति से शादी के नाम पर 30 लाख रुपए नकद और लाखों रुपए का पशुधन सहित मोबाइल व अन्य सामग्रियां ठगी। इसके बाद शादी से भी इंकार कर दिया।
नावां की साठ्या गैंग से जुड़े हैं आरोपी
थाना प्रभारी गिरिराज कुमार के अनुसार, पीड़ित हनुमान बिसू ने 14 अप्रैल को गच्छीपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने रात के अंधेरे में पहाड़ों के बीच स्थित रहवासी ढाणी से दोनों आरोपियों देवकरण और उसकी पत्नी मंजू देवी को गिरफ्तार किया है। दोनों नावां के साठ्या गैंग से जुड़े हुए हैं।
देवकरण की बेटी से की थी सगाई
हनुमान बिसू ने बताया कि उसने अपने बेटे की शादी के लिए किसी परिचित के माध्यम से रूपनगढ़ थाने के नटुटी गांव में देवकरण की बेटी से सगाई की थी। सगाई के बाद, लड़की की मां मंजू देवी ने शादी के लिए मकान के काम और गहनों के लिए पैसे उधार मांगे, जिन्हें हनुमान ने दे दिए। इसके बाद भी मंजू देवी ने बार-बार रुपए और पशुधन की मांग की और एक बार मोबाइल भी झांसा देकर ले लिया।
शादी से कर दिया इंकार
अप्रैल 2024 में, जब हनुमान ने शादी के कार्ड छपवाए और सावा भेजने के लिए देवकरण और मंजू देवी से संपर्क किया, तो उन्होंने शादी से इनकार कर दिया और अपने मोबाइल भी बंद कर दिए। इसके बाद, हनुमान ने उनके रिश्तेदारों के यहां भी जाकर ताले लगे पाए और ठगी का एहसास हुआ।
कई थानों में केस दर्ज
थानाधिकारी ने बताया कि देवकरण के खिलाफ डीडवाना, कुचामन, नागौर, अजमेर, जयपुर और पाली सहित कई जिलों में लूट, धोखाधड़ी और चोरी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। आरोपी कई बार जेल जा चुका है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : फ्री राशन को लेकर राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, जानिए अब कटेगा किसका नंबर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।