राजस्थान: शादी का झांसा देकर 30 लाख की ठगी, साठ्या गैंग का पर्दाफाश

नागौर जिले में एक दंपति ने शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति से 30 लाख रुपए और पशुधन की ठगी की। आरोपी नावां के साठ्या गैंग से जुड़े हैं और कई थानों में उनके खिलाफ मामले दर्ज हैं।

subodh kumar | Published : Aug 27, 2024 1:21 PM IST

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले की मकराना तहसील के गच्छीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक व्यक्ति से शादी के नाम पर 30 लाख रुपए नकद और लाखों रुपए का पशुधन सहित मोबाइल व अन्य सामग्रियां ठगी। इसके बाद शादी से भी इंकार कर दिया।

नावां की साठ्या गैंग से जुड़े हैं आरोपी

Latest Videos

थाना प्रभारी गिरिराज कुमार के अनुसार, पीड़ित हनुमान बिसू ने 14 अप्रैल को गच्छीपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने रात के अंधेरे में पहाड़ों के बीच स्थित रहवासी ढाणी से दोनों आरोपियों देवकरण और उसकी पत्नी मंजू देवी को गिरफ्तार किया है। दोनों नावां के साठ्या गैंग से जुड़े हुए हैं।

देवकरण की बेटी से की थी सगाई

हनुमान बिसू ने बताया कि उसने अपने बेटे की शादी के लिए किसी परिचित के माध्यम से रूपनगढ़ थाने के नटुटी गांव में देवकरण की बेटी से सगाई की थी। सगाई के बाद, लड़की की मां मंजू देवी ने शादी के लिए मकान के काम और गहनों के लिए पैसे उधार मांगे, जिन्हें हनुमान ने दे दिए। इसके बाद भी मंजू देवी ने बार-बार रुपए और पशुधन की मांग की और एक बार मोबाइल भी झांसा देकर ले लिया।

शादी से कर दिया इंकार

अप्रैल 2024 में, जब हनुमान ने शादी के कार्ड छपवाए और सावा भेजने के लिए देवकरण और मंजू देवी से संपर्क किया, तो उन्होंने शादी से इनकार कर दिया और अपने मोबाइल भी बंद कर दिए। इसके बाद, हनुमान ने उनके रिश्तेदारों के यहां भी जाकर ताले लगे पाए और ठगी का एहसास हुआ।

कई थानों में केस दर्ज

थानाधिकारी ने बताया कि देवकरण के खिलाफ डीडवाना, कुचामन, नागौर, अजमेर, जयपुर और पाली सहित कई जिलों में लूट, धोखाधड़ी और चोरी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। आरोपी कई बार जेल जा चुका है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : फ्री राशन को लेकर राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, जानिए अब कटेगा किसका नंबर

Share this article
click me!

Latest Videos

दुनिया के 10 सबसे महंगे FOOD, एक की कीमत है 30 लाख Kg
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
न हथियार न मिसाइल, कैसे एक झटके में पेजर ने हिज्बुल्ला को बनाया निशाना । Lebanon Pager Blast News
2nd AC में आधी रात महिला वकील ने काटा बवाल, वीडियो बनाते रहे TTE साब
योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video