हनुमानगढ़ में 5 दिन से लापता था युवक, ऐसी हालत में मिली बॉडी की देखकर शॉक हो गए लोग, इलाके में मचा हड़कंप

राजस्थान के हनुमानगढ़ शहर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां 5 दिनों से लापता युवक का शव एक दुकान की छत से बरामद हुआ। छत से संदिग्ध हालत में लाश मिलने के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराने भेजा।

Contributor Asianet | Published : Jun 18, 2023 4:16 PM IST / Updated: Jun 19 2023, 12:01 PM IST

हनुमानगढ़ (hanumangarh news). सनसनीखेज खबर राजस्थान के हनुमानगढ़ शहर से सामने आई है। यहां युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में एक दुकान की छत से बरामद होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। साथ ही मृतक के घरवालों को इसकी जानकारी दी गई। मृतक युवक पिछले 5 दिनों से लापता था उसकी तलाश की जा रही थी। पीड़ित परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। मामले की जांच टाउन थाना पुलिस कर रही है।

हनुमानगढ़ के ऑप्टिकल दुकान की छत पर मिला युवक का शव

Latest Videos

टाऊन पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया कि एक युवक का शव ऑप्टिकल की दुकान की छत पर संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। पुलिस को आसपास के लोगों से जानकारी मिली थी एक युवक छत पर बेहोश पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पड़ताल को युवक की जान जा चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार वह पिछले 5 दिनों से लापता था। उसकी घरवालों द्वारा तलाश की जा रही थी। लापता बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार सदमे में आ गया है। जानकारी मिलते ही परिजन हॉस्पिटल पहुंचे।

छत पर मिले युवक का चल रहा था इलाज

मृतक युवक के हॉस्पिटल पहुंचे पीड़ित भाई ने बताया की किसी बीमारी के चलते उसका इलाज चल रहा था। घर में कुछ अनबन होने की वजह से घर से चला गया था जिसके बाद से वह 5दिनों तक वापस लौट कर नहीं आया। युवक की संदिग्ध हालत में मौत को लेकर परिजनों ने हत्या की शंका व्यक्त की है। साथ ही पुलिस से इस पर जांच करने की मांग की है।

पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा- राजस्थान पुलिस

टाऊन थाना अधिकारी रतनलाल ने बताया की युवक की मौत के कारणों का पता पोर्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि युवक ऑप्टिकल दुकान की छत पर कैसे पहुंचा। पूरे केस को हत्या और सुसाइड दोनों एंगल से जांच की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Varanasi Sai : काशी के मंदिरों से क्यों हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमाएं ?
LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
31 Oct. या 1 Nov. - कब है Diwali 2024 ? नोट करें दीवाली की सही तारीख
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |