
हनुमानगढ़ (hanumangarh news). सनसनीखेज खबर राजस्थान के हनुमानगढ़ शहर से सामने आई है। यहां युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में एक दुकान की छत से बरामद होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। साथ ही मृतक के घरवालों को इसकी जानकारी दी गई। मृतक युवक पिछले 5 दिनों से लापता था उसकी तलाश की जा रही थी। पीड़ित परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। मामले की जांच टाउन थाना पुलिस कर रही है।
हनुमानगढ़ के ऑप्टिकल दुकान की छत पर मिला युवक का शव
टाऊन पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया कि एक युवक का शव ऑप्टिकल की दुकान की छत पर संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। पुलिस को आसपास के लोगों से जानकारी मिली थी एक युवक छत पर बेहोश पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पड़ताल को युवक की जान जा चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार वह पिछले 5 दिनों से लापता था। उसकी घरवालों द्वारा तलाश की जा रही थी। लापता बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार सदमे में आ गया है। जानकारी मिलते ही परिजन हॉस्पिटल पहुंचे।
छत पर मिले युवक का चल रहा था इलाज
मृतक युवक के हॉस्पिटल पहुंचे पीड़ित भाई ने बताया की किसी बीमारी के चलते उसका इलाज चल रहा था। घर में कुछ अनबन होने की वजह से घर से चला गया था जिसके बाद से वह 5दिनों तक वापस लौट कर नहीं आया। युवक की संदिग्ध हालत में मौत को लेकर परिजनों ने हत्या की शंका व्यक्त की है। साथ ही पुलिस से इस पर जांच करने की मांग की है।
पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा- राजस्थान पुलिस
टाऊन थाना अधिकारी रतनलाल ने बताया की युवक की मौत के कारणों का पता पोर्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि युवक ऑप्टिकल दुकान की छत पर कैसे पहुंचा। पूरे केस को हत्या और सुसाइड दोनों एंगल से जांच की जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।