दिवाली की रात 4 साल की बच्ची से हैवानियत, दीदी के साथ सैलून गई थी कटिंग कराने

राजस्थान के हनुमानगढ़ में दिवाली के दिन एक 4 साल की बच्ची के साथ सैलून में हैवानियत हुई। बच्ची अपनी बहन के साथ बाल कटवाने गई थी, जहां एक नाबालिग लड़के ने यह घिनौना काम किया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 2, 2024 6:23 AM IST / Updated: Nov 02 2024, 12:02 PM IST

हनुमानगढ़. पूरा देश जहां दिवाली के जश्न में डूबा हुआ था। वहीं राजस्थान में 4 साल की मासूम हैवानियत का शिकार हो गई। यह हैवानियत एक सैलून में हुई। मासूम अपनी बड़ी बहन के साथ कटिंग करवाने के लिए गई थी। जहां पर एक नाबालिग लड़के ने ही यह हैवानियत की। फिलहाल अब परिवार के द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

नाबालिग आरोपी करता रहा हैवानियत…मासूम कुछ बोल नहीं सकी

Latest Videos

हनुमानगढ़ के रावतसर डीएसपी हंसराज के अनुसार 4 साल की बच्ची अपनी बड़ी बहन जिसकी उम्र करीब 8 साल है उसके साथ घर के नजदीक कटिंग करवाने के लिए एक सैलून पर गई थी। जहां बड़ी बहन तो बाहर बैठी थी और छोटी बहन अंदर कटिंग करवा रही थी इसी दौरान वहां काम करने वाले नाबालिग लड़के के द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया। डर के मारे 4 साल की मासूम कुछ नहीं बोल पाई। बाहर बैठी मासूम की बड़ी बहन को भी कुछ पता नहीं चल पाया।

मासूम ने मां को इशारों में दिखाया प्राइवेट का पार्ट

जब मासूम अपने घर पर आई तो उसने खुद के प्राइवेट पार्ट में दर्द होने की बात कही। जब मासूम की मां ने अपनी बेटी को संभाला तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने दोनों बेटियों से पूछा तो उन्हें पूरी घटना का पता चला। परिजनों के द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कोर्ट में पेश होन के बाद आरोपी पहुंचा बाल सुधार गृह

पुलिस के अनुसार मामले में आरोपी नाबालिग को निरुद्ध कर लिया गया है जिसे आज बाल कोर्ट में पेश करके बाल सुधार गृह भिजवा दिया जाएगा। वहीं पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। परिजनों के अनुसार घटना के बाद मासूम इतनी ज्यादा डर चुकी थी कि वह अपनी आपबीती भी सही से नहीं बता पाई। फिलहाल मासूम की स्वास्थ्य हालत अभी पूरी तरह से ठीक है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जिस बेड पर पति ने तोड़ा दम, अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी से कराया साफ!
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम