राजस्थान के बॉर्डर इलाके हनुमानगढ़ और गंगानगर में आरोपी अमृतपाल सिंह के दिखने की जानकारी के बाद 3 राज्यों की पुलिस की बुधवार की रात से लगातार सर्चिंग करने के बाद एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अमृतपाल को लेकर जताई जा रही ये आशंका।
हनुमानगढ़ (hanumangarh). राजस्थान में हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों के गावों में अमृतपाल की सूचना मिलने के बाद बुधवार देर रात से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इस दौरान देर रात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ा है जिसकी फोटो कुछ दिन पहले अमृतपाल के साथ वायरल हुई थी। सूचना है कि राजस्थान पुलिस ने तो उस पर कोई बड़ा केस नहीं बनाया है, लेकिन उसे पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पंजाब पुलिस का वह वांटेड बदमाश बताया गया है।
इसी शख्स ने अमृतपाल को गांव में छुपाने में की है मदद
दरअसल अमृतपाल को लेकर चल रहे सर्च में पुलिस ने गंगानगर जिले के नजदीक संगरिया कस्बे के एक गांव से सतंपुरा की ढाणी से एक शख्स को पकड़ा गया है। उसका नाम हरदीप बताया गया है। उसे राजस्थान पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में पकड़ा है। लेकिन पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल को इसी व्यक्ति ने राजस्थान के किसी गांव में शरण दिलाई है। उसकी ही मदद से वह यहां फरारी काट रहा है। उसे भी पुलिस दो दिन से तलाश रही थी। बुधवार रात उसकी ही तलाश में दबिश दी गई थी। अब उसे पकड़ लिया गया है।
बीकानेर के रास्ते पाकिस्तान जाने की चर्चा भी
इस बीच एक चर्चा और चल रही है राजस्थान में। हांलाकि किसी भी पुलिस अफसर ने इस बारे में पुष्टि नहीं की है। चर्चा है कि बॉर्डर इलाके में स्थित बीकानेर जिले से भी अमृतपाल फरार हो सकता है। संभव है वहां से वह पाकिस्तान भाग सकता है। हांलाकि बीकानेर, जैसलमेर, गंगानगर और पाकिस्तान से जुड़े अन्य जिलों की बॉर्डर पर बीएसएफ के साथ ही लोकल पुलिस भी तैनात है। सभी जगहों पर अमृतपाल को लेकर सूचनाएं भेज दी गई हैं।
बैसाखी पर सरेंडर की हो रही चर्चा
उधर चर्चा है कि अमृतपाल आज सरेंडर कर सकता है। कुछ समय पहले चर्चा हुई थी कि वह बैसाखी पर किसी बड़े गुरुद्वारे में सरेंडर कर देगा। इसी को लेकर पंजाब और राजस्थान बॉर्डर पर स्थित बड़े गुरुद्वारों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इसे भी पढ़े- फरार आरोपी अमृतपाल को लेकर राजस्थान DGP का खुलासाः रात के अंधेरे में 2 राज्यों की पुलिस 30 वाहन लेकर पहुंची