बेटी की थी शादी: मृत भाई की कुटिया के तिलक लगाकर आ गई बहन, फिर जो हुआ वो देख फूट-फूटकर रोया हर कोई

राजस्थान में शादी के दौरान भाई के पक्ष की तरफ से भरा जाने वाला मायरा अक्सर चर्चा में रहता है। लेकिन हनुमानगढ़ से जो खबर सामने आई है वह दिल जीत गई। क्योंकि यहां भाई की मौत के बाद हरियाणा से एक पूरे गांव के लिए मायरा भरने पहुंचे थे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 16, 2023 6:49 AM IST

 

हनुमानगढ़. राजस्थान में शादियों की चर्चा पूरे देश में होती है। शादियां करने यहां विदेशी आते हैं, फिल्मी स्टार आते हैं और तो और राजस्थान के गावों में होने वाली कई शादियां भी लोग सालों तक याद रखते हैं। ऐसी ही एक शादी की चर्चा है हनुमानगढ़ जिले से। हनुमानगढ़ जिले की बेटी की शादी हरियाणा राज्य के युवक से हो रही है। लेकिन इस शादी में मायरा भरने के लिए जो विशेष मेहमान आए उन्होनें सबका दिल जीत लिया।

Latest Videos

पहले पिता की मौत-फिर इकलौता भाई भी छोड़ गया दुनिया

दरअसल राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रहने वाली मीरा की शादी कुछ साल पहले हरियाणा के सिरसा जिले में जाड़ावाला गांव में हुई। शादी के बाद दो बेटियां और एक बेटा हुआ। हनुमानगढ़ के भादरा थाना इलाके में स्थित नेठराना गांव में उसका पीहर था। लेकिन पिछले कुछ सालों में मीरा के पिता की मौत हो गई। कुछ दिन बाद इकलौते भाई की भी जान चली गई। इस बीच मीरा के पति की भी मौत हो गई। परिवार में सिर्फ बेटा और दो बेटियां बचीं। बेटा अपने परिवार को पालने लगा और मां भी मदद करने लगी।

जब मर चुके भाई की झोपड़ी में तिलक लगाने पहुंची बहन

अब बेटियां बड़ी हुई तो मां को शादी की चिंता सताने लगी। मां ने बड़ी बेटी की शादी हरियाणा में ही एक परिवार में तय कर दी। अब मायरा यानि भात देने की बात आई। न तो पिता बचे और न ही भाई। मीरा अपने पिता के घर गई और वहां पर पिता के कच्चे घर पर ही तिलक लगाकर उनको भात के लिए न्यौता देकर आ गई।

सोने चांदी के गहने और कैश लेकर गांव के लोग पहुंचे

इसकी सूचना जब गांव के लोगों को लगी तो गांव के लोगों ने बेटी का भात भरने की तैयारी कर ली। सोने चांदी के गहने और कैश लेकर गांव के दर्जनों लोग हरियाणा भात भरने जा पहुंचे तो वहां गांव वालों ने भात भरने वालों का स्वागत किया। बेटी और मां की आखों में खुशी की अश्रुधारा बह निकली।

शादी में हर मेहमान आंखों से पोंछ रहा था खुशी के आंसू

शादी में मौजूद जिस शख्स ने भी गांव वालों की यह पह देखी तो वहां मौजूद हर व्यक्ति अपनी आंखे पोंछ रहा था। भात भरने की इस रस्म को देखने के लिए कई गावों के लोग जमा हो गए। बताया जा रहा है कि करीब छह से सात लाख रुपए कैश और करीब तीन से चार लाख रुपए के जेवर और कपडे इस भात में गांव वालों की ओर से दिए गए हैं और साथ ही शादी का खर्च उठाने की भी बात कही गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम