राजस्थान के हनुमानगढ़ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक लड़की की तीन-तीन सरकारी नौकरी लग गई, फिर उसने सुसाइड कर लिया। छात्रा प्रियंका गर्ल्स हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा UPSC की तैयारी कर रही थी।
हनुमानगढ़. खबर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से है हनुमानगढ़ जिले में रहने वाली छात्र ने सुसाइड कर लिया। उसके परिवार को जब इसकी सूचना मिली तो परिवार के लोग दंग रह गए। कमरे में मिला सुसाइड नोट पिता के हाथ लगा तो उसे देखकर वह फूट-फूट कर रोए। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी । मामला हनुमानगढ़ जिले के टाउन थाना इलाके का है।
यूपीएससी की तैयारी कर रही थी लड़की
टाउन थाना पुलिस ने बताया कि गर्ल्स हॉस्टल में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा प्रियंका ने सुसाइड कर लिया । प्रियंका के पिता शिवकरण को हॉस्टल के स्टाफ ने इस बारे में जानकारी दी , शिवकरण मौके पर पहुंचे तो पता चला बेटी का शव रखा हुआ है।
सीआईडी अफसर बन चुकी थी, नौकरी ज्वाइन करने वाली थी
बेटी के शव के पास पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला। उसमें उसने परिवार से माफी मांगी है और उसके अलावा और भी कुछ बातें माता-पिता के लिए लिखी है । शिवकरण ने पुलिस को बताया की बेटी तीन-तीन सरकारी नौकरियों में पास हो चुकी थी । हाल ही में उसे सीआईडी ज्वाइन करने का लेटर आया था। वह तिरुवंतपुरम में जाकर सीआईडी ज्वाइन करने वाली थी । लेकिन उसके उपर आईएएस अफसर बनने की धुन सवार थी। वह ऑनलाइन कोचिंग लेकर गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ रही थी । पढ़ाई में शुरू से ही होशियार थी। तीनों सरकारी परीक्षा है उसने पहली बार में ही क्लियर कर ली थी। उसके बावजूद भी उसने सुसाइड क्यों कर लिया इसकी जांच पुलिस कर रही है।
पुलिस सहेलियों से कर रही पूछताछ
टाउन थाना एसएचओ वेद प्रकाश ने कहा कि सुसाइड नोट के आधार पर जांच पड़ताल कर रहे हैं। मामला सुसाइड का ही लग रहा है । छात्रा ने सुसाइड क्यों किया इस बारे में उसकी कुछ सहेलियों और परिवार के लोगों से भी बातचीत की जा रही है।