कौन है राजस्थान की महिला समाजसेवी मोनिका जांगिड़, जो कर रही ऐसा काम की प्रदेश ही नहीं देश में हो रहे चर्चे
राजस्थान के हनुमानगढ़ में रहने वाली समाजसेवी महिला मोनिका जांगिड़ मंदबुद्धि बच्चों का जीवन सुधार रही है। जिसके चलते उनकी चर्चा प्रदेश में ही नहीं देश में भी हो रही है। उनके इस काम को लोग इतना पसंद कर रहे है कि सोशल मीडिया में लाखों लाइक मिलते है।
Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 1, 2023 9:21 AM IST / Updated: Jun 01 2023, 03:45 PM IST
राजस्थान में हनुमानगढ़ की रहने वाली महिला मोनिका जांगिड़ हाल ही में काफी चर्चा में है। दरअसल इनकी कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिनमें यह मंदबुद्धि और बेसहारा बच्चों की मदद करते हुए और उन्हें प्यार करते हुए दिखाई दे रही है।
इन फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग इतने ज्यादा पसंद कर रहे हैं कि उन फोटो और वीडियो पर लाखों लाइक मिल रहे हैं। लोग की सराहना करते हुए खुद भी मदद करने का आश्वासन दे रहे हैं।
आपको बता दें कि मोनिका जांगिड़ बीते कई सालों से हनुमानगढ़ में भविष्य सुधार विकास सेवा संस्थान चला रही है। इस संस्थान का काम है कि मंदबुद्धि और बेसहारा बच्चों की मदद करना और उनका जीवन सुधारना।
बीते कई सालों से मोनिका इसी काम में लगी हुई है। जो अब तक सैकड़ों बच्चों का भविष्य सुधार चुकी है। इतना ही नहीं मोनिका को कई बार इन बच्चों के बीच बैठकर उनसे हंसी ठिठोली करते हुए भी देखा गया है।
मोनिका सोशल मीडिया के जरिए इन बच्चों की मदद के लिए कई बार आह्वान भी करती है और हजारों लोग उन्हें मदद भी करते हैं। मोनिका बताती है कि इन बच्चों को केवल संस्थान में ही नहीं रखा जाता। बल्कि हर एक वह एक्टिविटी करवाई जाती है जो एक सामान्य बच्चा करता है।
मोनिका बताती है कि संस्थान में इस तरह का माहौल दिया जाता है कि जो मंदबुद्धि बच्चे कभी किसी से बात तक नहीं करते वह सबके बीच घुल मिलकर काम करने लग जाते हैं। नतीजा यह होता है कि कुछ ही महीनों में धीरे-धीरे उनकी स्थिति में सुधार भी आ जाता है।
मोनिका का कहना है कि उनका यह मिशन हमेशा जारी रहेगा जिससे कि ऐसे बच्चों का जीवन सुधर सके और वह भी समाज में एक आम जिंदगी जी सकें।