वर्तमान में रोहित के पास 40 गाय हैं। बकायदा 5 लोगों का स्टाफ इसी काम में लगा हुआ है जो खेती के अलावा इन गायों के दूध को निकालना और बिक्री के काम में लगा हुआ है। रोहित बताते हैं कि यह उनका पैतृक काम है तो उन्हें इसे करने में अच्छा भी लगता है और अब लगातार उनका मुनाफा बढ़ता जा रहा है। भविष्य में वह बड़े स्तर पर ही यह काम करेंगे।