
हनुमानगढ़. खबर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से है। जहां संगरिया थाना पुलिस ने 30 साल की सरोज नाम की लड़की को 80 फ़ीसदी झुलस जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत बेहद गंभीर है और बचने की संभावना ना के बराबर है। क्योंकि खुद युवती ने थाने के बाहर ही खुद को आग लगा ली थी। वजह उसके प्रेमी ने उसे धोख दिया था।
लिव इन पार्टनर कर गया गद्दारी
थाने के पुलिसकर्मी कैलाश मीणा ने बताया कि रतनपुर गांव में रहने वाली सरोज आज दोपहर में थाने आई थी। उसने बताया उसका लिव इन पार्टनर संजय कई दिनों से गायब है। वह संजय के साथ ही रतनपुर में किराए का कमरा लेकर रह रही थी। 5-6 दिन पहले संजय बाजार जाने की कह कर गया था और वापस नहीं लौटा । संजय के बारे में मिसिंग रिपोर्ट देने के लिए ही सरोज पुलिस थाने आई थी ।
शादीशुदा होने के बाद करता था कुंवारे का नाटक
पुलिस ने उसकी बातचीत सुनी और संजय का नंबर लिया । उसे थाने से फोन किया गया तो उसने न फोन उठा लिया ।पुलिस ने उसे थाने बुलाया । उससे पूछताछ की तो पता चला वह पहले से शादीशुदा है और अपनी पत्नी के पास चला गया था ।इस बारे में सरोज को कोई जानकारी नहीं थी । पुलिसकर्मी और संजय की बातचीत के दौरान सरोज थाने से बाहर गई और वहां खड़े अपने स्कूटर की डिक्की में से उसने 2 लीटर पेट्रोल से भरी हुई बोतल निकाली। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही उसने बोतल खुद के ऊपर खाली कर ली और लाइटर से खुद को आग लगा ली ।
धोखा देने के बाद भी उसने प्रेमी को बचा लिया
चीख पुकार मचने पर पुलिसकर्मी बाहर दौड़े और जैसे तैसे आग को काबू किया । सरोज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है । सब इंस्पेक्टर कैलाश ने बताया संजय जब थाने आया और पुलिस ने उसे हिरासत में लिया तो सरोज ने ही उसे बचाया। उसने कहा वह संजय पर कोई कार्रवाई नहीं चाहती है, बल्कि उसके साथ रहना चाहती है । सरोज के पति की मौत कुछ समय पहले हो गई थी। उसके 10 साल की एक बेटी है।
यह भी पढ़ें-मोहब्बत का खौफनाक अंत: अंगूठे काटे-हड्डियां तोड़ी-आंखें फोड़कर प्राइवेट पार्ट काटा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।