खाटू श्याम धाम में बड़े आंदोलन की तैयारी, बाजार बंद, सड़के खाली, जानें वजह

Published : Aug 08, 2024, 04:56 PM ISTUpdated : Aug 08, 2024, 04:57 PM IST
Khatu Shyam

सार

राजस्थान सरकार के विजन 2041 स्कीम से सीकर जिले में स्थिति खाटू श्याम जी धाम के लोग काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है।

खाटू श्याम जी: दुनिया भर में प्रसिद्ध राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी धाम में कुछ सही नहीं चल रहा है। वजह एक योजना बताई जा रही है। इसकी वजह से स्थानीय लोग काफी परेशान है। आक्रोश में आकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नतीजन आज बाजार बंद कर दिए गए हैं। अब बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि राज्य सरकार पर्यटन स्थल पर विकास करने हेतु विजन 2041 के नाम से एक प्रारूप तैयार किया था, जिसे 27 जून को सामने लाया गया था। लोगों से इस पर आपत्ति और सहमति मांगी गई थी। हालांकि, सहमत होने वालों की संख्या न के बराबर है। जबकि आपत्ति करने वालों की संख्या करीब 600 है।

मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है-" सरकार विकास के नाम पर करीब ढाई सौ से ज्यादा दुकान और कई गुना ज्यादा मकान तोड़ना चाहती है। नगर पालिका ने स्थानीय लोगों की दिक्कतों से सरकार को अवगत कराया। लेकिन उसके बावजूद भी मास्टर प्लान रद्द नहीं किया गया है।" घटना पर पप्पू खाटू का कहना है-"हम यहां कई सालों से रह रहे हैं। किसी तरह की कोई समस्या नहीं है , लेकिन विजन के नाम पर सरकार बड़े स्तर पर तोड़फोड़ की तैयारी कर रही है। भजनलाल सरकार ने हाल ही में क्षेत्र में 100 करोड रुपए खर्च करने की बात कही है। कॉरिडोर बनाने के बारे में जानकारी दी है।‌ लेकिन ये दोनों ही स्कीम स्थानीय लोगों के लिए परेशानी बन रही है।"

मंदिर प्रबंधन का विजन 2041 प्लान पर बयान

उल्लेखनीय है खाटू श्याम जी मंदिर में हर साल करोड़ों की संख्या में लोग आते हैं। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि विजन 2041 प्लान पर आपत्ति दी गई है, लेकिन सरकार ने इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं किया है। अब लोग बड़े स्तर पर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: राजस्थान: पानी से लबालब हो गई सूखी नदी, पूजा करने पहुंच गए पूर्व सांसद

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी