राजस्थान: 1 मैसेज और प्रेग्नेंट लेडीज की बड़ी जांच फ्री, जानें क्या है स्कीम?

Published : Aug 08, 2024, 06:25 PM IST
pregnant ladies

सार

राजस्थान के सभी जिलों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए मां वाउचर योजना लागू कर दी गई है। इसकी मदद से गर्भवती महिलाओं को फायदा होगा।

राजस्थान मां वाउचर योजना। राजस्थान में प्रेग्नेंट लेडीज के लिए सरकार ने आज एक नई स्कीम जारी की है, जिसकी मदद से महिलाओं का गर्भ अवस्था में किया जाने वाला सोनोग्राफी टेस्ट बिलकुल फ्री होगा। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने योजना को स्टार्ट किया है। बता दें कि निजी अस्पतालों में एक टेस्ट में करीब 7 से 10000 हजार का खर्च होता है। ऐसे में प्रेगनेंसी के दौरान 9 महीने में करीब 5 से 7 बार परीक्षण कराने की जरूरत होती है। खर्चों से निजात दिलाने के लिए मां वाउचर योजना शुरू की गई है, जिसके तहत गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों अस्पताल में गर्भवती महिलाएं टेस्ट करा सकेंगे।

मेडिकल और हेल्थ डिपार्टमेंट की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी शुभ्रा सिंह ने बताया-"मां वाउचर की स्कीम पूरे स्टेट में लागू कर दी गई है।‌ गर्भवती महिलाएं सरकारी अस्पताल में जाकर सीधे टेस्ट करा सकती हैं। वहीं अगर सोनोग्राफी की सुविधा नहीं है तो वहां से एक मैसेज उन्हें दिया जाएगा, जिसकी मदद से निजी अस्पताल में QR कोड से स्कैन कर टेस्ट फ्री करा सकेंगे। एक बार QR कोड लेने के बाद 30 दिन के अंदर टेस्ट करना होगा, नहीं तो वेस्ट हो जाएगा। इसी साल मार्च में स्कीम को राजस्थान के दो शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई थी। अब इसे सभी शहरों में कर दिया गया है।"

राज्य के किसी भी जिले की लाभुकों को मिलेगा फायदा

मां वाउचर योजना के तहत प्रदेश की गर्भवती महिलाएं एक जिले से दूसरे जिले में भी स्कीम का फायदा उठा सकती है। मोबाइल पर OTP की मदद से SMS के जरिए वाउचर सेंड किया जाएगा। इसके तहत PTS सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्राइवेट हॉस्पिटल में उपलब्ध होंगे और सारी जानकारी इंपैक्ट सॉफ्टवेयर जमा होंगे।

ये भी पढ़ें: राजस्थान वालों के लिए बड़ी खबर: 15 अगस्त से पहले कर लीजिए ये काम, नहीं तो…

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी