उदयपुर के इस शाही होटल में एक-दूजे के हो जाएंगे हार्दिक-नताशा, देखिए वेडिंग वेन्यू की तस्वीरें...

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी और T20 क्रिकेट फॉर्मेट के कप्तान हार्दिक पांड्या और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक एक बार फिर 3 साल बाद शादी करने जा रहे हैं। दोनों राजस्थान की झीलों की नगरी कही जाने वाली उदयपुर में सात फेरे लेंगे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 14, 2023 6:50 AM IST / Updated: Feb 14 2023, 12:22 PM IST
16

इंटरनेशनल क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के T20 क्रिकेट फॉर्मेट के कप्तान हार्दिक पांड्या और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक एक बार फिर 3 साल बाद शादी करने जा रहे हैं। इस शादी का गवाह रॉयल वेडिंग डेस्टिनेशन राजस्थान होगा। शादी राजस्थान की झीलों की नगरी कही जाने वाली उदयपुर में होगी। उदयपुर की फाइव स्टार होटल राफेल्स और होटल लेमन ट्री में शादी के कार्यक्रम होंगे। आज शाम दोनों परिणय सूत्र में बनेंगे।

26

राजस्थान में सबसे ज्यादा टूरिस्ट उदयपुर में ही घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में यहां की होटल्स में भी एक से एक लग्जरी सुविधा है। आज जिन होटल्स में नताशा और हार्दिक पांड्या की शादी होने जा रही है। वह होटल्स भी आमतौर पर किसी महल से कम नहीं है। सबसे पहले बात होटल लेमन ट्री की यह होटल उदयपुर में पहाड़ी पर बनी हुई है। जिसे दूर पर देखने पर ऐसा लगता हो जैसा कि मानो कोई महल बना हुआ 

36

होटल के अंदर का फॉर्मेट बिल्कुल एक फाइव स्टार होटल की तरह से है। लेकिन बाहर से देखने पर उसे ऐसा लगता है कि मानो कोई किला हो। वही रात के समय इस पर होने वाली लाइटिंग इसे और भी खूबसूरत बनाती है।
 

46

होटल लेमन ट्री में करीब 50 से ज्यादा लग्जरी कमरे हैं। होटल का शुरुआती किराया 25000 से लेकर शुरू होता है। जो करीब 1 से डेढ़ लाख है। इस होटल में देश ही नहीं विदेश के जानी-मानी सेलिब्रिटीज रूक चुकी हैं।

56

वहीं यदि बात करें होटल राफेलस की तो यह अमेरिका और लंदन में बनी पुरानी इमारतों की तर्ज पर बनाया गया है। जिसे दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि मानो हम कोई विदेश में चले गए हो। इस होटल में पूल से लेकर तमाम फाइव स्टार  होटल वाली सुविधाएं हैं। होटल का किराया ₹55000 से शुरू होता है। जिसकी अधिकतम कीमत करीब ढाई से तीन लाख है। 

66

आपको बता दें कि पूरे राजस्थान में एक ऐसा इकलौता शहर है। जहां देश के बड़े-बड़े होटल चेंस के होटल है। वही बात करें आज हार्दिक और नताशा की शादी की तो शादी में राजस्थानी फूड आइटम्स के अलावा और करीब 7 देशों के व्यंजन बनेंगे। बताया जा रहा है कि शादी के बाद एक ग्रैंड पार्टी उदयपुर की होटल लेमन ट्री में आयोजित होगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos