दरअसल, कोटा के रामगंजमंडी इलाके में भावपुरा क्ष्ज्ञेत्र में रहने वाले पंकल की शादी रविवार को होनी थी। रावतभाटा निवासी मधु राठौर उनकी दुल्हन बनने वाली थी। शनिवार को पंकज की बिंदोरी निकाली गई। रविवार को शादी होना तय था, दुल्हन पक्ष के लोग बारात के स्वागत तैयारियों में लगे हुए थे। दुल्हन मधु भी दुल्हन बनने के लिए रोमांचित थीं।