राजस्थान के नए राज्यपाल बने हरिभाऊ किशनराव बागड़े, अन्य दो को भी मिली जिम्मेदारी

राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप में महाराष्ट्र के हरिभाऊ किशनराव बागड़े की नियुक्ति की गई है। बागड़े महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व स्पीकर रहे हैं। जल्द ही राजस्थान के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे।

राजस्थान से नए राज्यपाल। देश में नौ राज्यों के राज्यपाल बदल दिए गए हैं। इस कड़ी में राजस्थान की जिम्मेदारी महाराष्ट्र के हरिभाऊ किशनराव बागड़े को दी गई है, जो मराठा परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनका जन्म औरंगाबाद जिले के फुलंबरी कस्बे में 17 अगस्त 1945 को जन्म हुआ था। राजनीतिक करियर की शुरुआत 1985 में हुई, जब वे औरंगाबाद सीट से महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनकर भेजे गए। साल 2014 और 2019 में फुंलबरी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक का चुनाव भी जीत चुके हैं। 2014 में महाराष्ट्र की विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया था, जब पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में सरकार बनाई थी।

हरिभाऊ किशनराव बागड़े महाराष्ट्र सरकार में जाना पहचाना नाम हैं। पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर भी रह चुके हैं। अब राजस्थान आकर राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालेंगे, जो अगले महीने की 17 तारीख को 79 साल के हो रहे हैं। पहले इस पद पर कलराज मिश्र थे, जिनका 5 साल का कार्यकाल इसी महीने 21 तारीख को पूरा हो चुका है।

Latest Videos

राजस्थान के दो नेताओं को मिली ये जिम्मेदारी

राजस्थान के दो बीजेपी लीडर को देश के अन्य राज्यों में राज्यपाल नियुक्त किया गया है। सीनियर लीडर ओम माथुर और गुलाब चंद कटारिया का नाम शामिल है। माथुर को पहली बार किसी राज्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिन्हें सिक्किम का नया गवर्नर चुना गया है। इनकी मारवाड़ समेत राजस्थान की राजनीति में मजबूत पकड़ है। पीएम मोदी के करीबी मानें जाते हैं। वहीं कटारिया को दूसरी बार ये भार दिया गया है, जिन्हें पंजाब की बागडोर दी गई है। पहले ये असम के राज्यपाल थे। कटारिया को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का प्रशासक भी तैनात किया गया है। उदयपुर के रहने वाले नेता पूर्व में राजस्थान के गृहमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें: अग्निवीर सैनिकों के लिए खुशखबरी : पुलिस और वन विभाग की भर्ती में मिलेगा आरक्षण

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस