राजस्थान के नए राज्यपाल बने हरिभाऊ किशनराव बागड़े, अन्य दो को भी मिली जिम्मेदारी

Published : Jul 28, 2024, 09:36 AM IST
Rajasthan politicss

सार

राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप में महाराष्ट्र के हरिभाऊ किशनराव बागड़े की नियुक्ति की गई है। बागड़े महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व स्पीकर रहे हैं। जल्द ही राजस्थान के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे।

राजस्थान से नए राज्यपाल। देश में नौ राज्यों के राज्यपाल बदल दिए गए हैं। इस कड़ी में राजस्थान की जिम्मेदारी महाराष्ट्र के हरिभाऊ किशनराव बागड़े को दी गई है, जो मराठा परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनका जन्म औरंगाबाद जिले के फुलंबरी कस्बे में 17 अगस्त 1945 को जन्म हुआ था। राजनीतिक करियर की शुरुआत 1985 में हुई, जब वे औरंगाबाद सीट से महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनकर भेजे गए। साल 2014 और 2019 में फुंलबरी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक का चुनाव भी जीत चुके हैं। 2014 में महाराष्ट्र की विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया था, जब पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में सरकार बनाई थी।

हरिभाऊ किशनराव बागड़े महाराष्ट्र सरकार में जाना पहचाना नाम हैं। पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर भी रह चुके हैं। अब राजस्थान आकर राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालेंगे, जो अगले महीने की 17 तारीख को 79 साल के हो रहे हैं। पहले इस पद पर कलराज मिश्र थे, जिनका 5 साल का कार्यकाल इसी महीने 21 तारीख को पूरा हो चुका है।

राजस्थान के दो नेताओं को मिली ये जिम्मेदारी

राजस्थान के दो बीजेपी लीडर को देश के अन्य राज्यों में राज्यपाल नियुक्त किया गया है। सीनियर लीडर ओम माथुर और गुलाब चंद कटारिया का नाम शामिल है। माथुर को पहली बार किसी राज्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिन्हें सिक्किम का नया गवर्नर चुना गया है। इनकी मारवाड़ समेत राजस्थान की राजनीति में मजबूत पकड़ है। पीएम मोदी के करीबी मानें जाते हैं। वहीं कटारिया को दूसरी बार ये भार दिया गया है, जिन्हें पंजाब की बागडोर दी गई है। पहले ये असम के राज्यपाल थे। कटारिया को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का प्रशासक भी तैनात किया गया है। उदयपुर के रहने वाले नेता पूर्व में राजस्थान के गृहमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें: अग्निवीर सैनिकों के लिए खुशखबरी : पुलिस और वन विभाग की भर्ती में मिलेगा आरक्षण

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी