एक घर से निकली 4 अर्थियां, 8 घंटे में 4 भाइयों ने दम तोड़ा, उदयपुर में पसरा मातम

राजस्थान के उदयपुर ह्रदय विदारक घटना सामने आई, जिसमें एक ही घर के 4 चिराग बुझ गए।चारों की मौत सड़क हादसे में हो गई। दुर्घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले एक ही घर के 4 सदस्यों की महज 8 घंटे के दौरान मौत हो गई। मृतक रिश्ते में भाई थे। सभी की उम्र 20 से 25 साल के बीच थी। हाईवे के किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। तभी एक बोलेरो ने चारों को रौंद दिया। दो‌ ने घटनास्थल  पर ही दम तोड़ दिया। बाकियों ने अस्पताल में आखिरी सांस ली।‌ एक ही घर में से चार अर्थियां उठी तो पूरा गांव रो पड़ा। बताया जा रहा है कि मृत 4 भाई में से 3 शादी-शुदा थे।

पुलिसकर्मी सुखलाल ने बताया-"उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर देर रात करीब 11:00 बजे यह सड़क हादसा हुआ। प्रसाद कस्बे में रहने वाले चारों चचेरे भाई देर रात हाईवे के नजदीक बालाजी होटल के बाहर खड़े थे। एक बोलेरो कुचलती हुई निकल गई। मौके पर ही जालम सिंह मीणा और अशोक मीणा की मौत हो गई। दोनों की लाशें कई टुकड़ों में बंट गई थी। दो अन्य भाई विनोद मीना और राजू मीणा बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिन्हें उदयपुर के MB अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज सवेरे दोनों ने दम तोड़ दिया।"

Latest Videos

हाईवे पर होटल के बाहर दर्दनाक हादसा

मृतक के एक भाई नवल चंद्र ने मामले को लेकर आज मुकदमा दर्ज करवाया है। उसने पुलिस को बताया-"चारों भाई अहमदाबाद में काम करते थे। दो भाई बाइक पर थे और दो किसी दूसरे व्यक्ति के साथ गाड़ी में जा रहे थे। उन्होंने बाइक रोकी। बाकी भाइयों का इंतजार करने लगे। चारों ने बालाजी होटल के बाहर रूक कर बातचीत की। घर में फोन कर जानकारी भी दी कि वे चारों वापस लौट रहे हैं। इसी दौरान दर्दनाक हादसा हो गया।"

राजस्थान की सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट

राजस्थान पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 2022-2023 के बीच 10,628 दुर्घटनाएं हुईं, जबकि इस साल मई तक 10,939 दुर्घटनाएं हुईं। इन हादसों में मई 2023 तक 5,026 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं मई 2024 तक 5,000 लोगों की मारे जाने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें: एक रहस्यमयी फूल की वजह से कट गईं 2 गर्दन, फ्लॉवर ने 2 दोस्तों को बना डाला दुश्मन

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला