भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ हेट स्पीच का मुकदमा, जानें पूरा मामला

राजस्थान भाजपा के कद्दावर नेता गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ सिरोही में हेट स्पीच का मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Yatish Srivastava | Published : Sep 14, 2023 3:58 PM IST

सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले से बड़ी खबर है। जिले में स्थित कोतवाली थाने में एक व्यक्ति ने भारतीय जनता पार्टी के दबंग नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ हेट स्पीच का मुकदमा दर्ज कराया है। आने वाले चुनाव में गजेंद्र सिंह शेखावत को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। ऐसे में इस तरह का मुकदमा दर्ज होना गजेंद्र सिंह के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।

11 सितंबर को परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए थे शेखावत
दरअसल 11 सितंबर को गजेंद्र सिंह और भारतीय जनता पार्टी के कई नेता कोतवाली थाना इलाके स्थित राम झरोखा मैदान में गए थे। वहां से भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा को रवाना किया गया था। यात्रा को रवाना करने से पहले वहां पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Latest Videos

परिवर्तन यात्रा के दौरान हेट स्पीच
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस दौरान अपने भाषण में गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिरोही जिले में रामनवमी की यात्रा में बवाल किया गया।‌ पेट्रोल डालकर आग लगाई गई। कई जगह आगजनी की गई।‌ दुकानों में तोड़फोड़ की गई। महिलाओं से बदतमीजी की गई। अब यह सब कुछ नहीं सहा जाएगा। उन्होंने अपनी स्पीच में गहलोत सरकार के ऊपर गंभीर आरोप भी लगाए।

शेखावत के खिलाफ मुकदमा
इसी मामले में अब कोतवाली थाने में एक परिवादी भारत लाल ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के खिलाफ हेट स्पीच का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। भरत लाल का कहना है कि केंद्रीय मंत्री का यह बयान आपस में बैर भावना कराने वाला है। हिंदू एवं अन्य धर्म के लोगों में शत्रुता पैदा करने वाला है। 

आरोप लगाया कि शेखावत ने आगामी चुनाव में खुद के फायदे के लिए इस तरह के बयान दिए हैं। यह बयान शहर की शांति को भंग करने वाला हो सकता है। ऐसे में इस बयान को हेट स्पीच की श्रेणी में रखकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी