राजस्थान में गर्मी का कहर: बिना गैस चूल्हे के सिक रहीं रोटी, मिट्टी उगल रही आग...

Published : May 26, 2024, 05:38 PM IST
Phalodi Barmer

सार

देश का सबसे गर्म शहर अब फलोदी नहीं रहा यह जैसलमेर होता जा रहा है । बॉर्डर इलाके जैसलमेर में फौजी 55 डिग्री तापमान में देश की रक्षा के लिए जुटे हुए हैं। मिट्टी में पापड़ और चपाती सिक रही है।

पूरे भारत में गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। पंखे-कूलर क्या एसी ने भी काम करना बंद कर दिया है। वहीं सबसे बुरा हाल राजस्थान का है। जहां तापमान सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हर तरफ गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। आलम यह है कि यहां फलौदी-बाड़मेर में देशे के सबसे ज्यादा गर्म शहर बन गए हैं। यहां बॉर्डर पर तैनात फौजी बिना गैस चूल्हे के चपाती, पापड़, आमलेट सेक रहे हैं।

55 डिग्री पर पहुंच गया तापमान

नौतपा के दूसरे दिन पर ही बवाल मचा हुआ है । अभी पूरे 8 दिन बाकी हैं। देश का सबसे गर्म शहर अब फलोदी नहीं रहा यह जैसलमेर होता जा रहा है । बॉर्डर इलाके जैसलमेर में फौजी 55 डिग्री तापमान में देश की रक्षा के लिए जुटे हुए हैं। मिट्टी में पापड़ और चपाती सिक रही है। मिट्टी इतनी गरम हो चुकी है की आमलेट बन रहा है। अभी नौतपा के 8 दिन बाकी हैं।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी