कोटा में बाढ़ की आंशका, पार्वती नदी के लेवल में बढ़ोतरी, MP से टूटा संपर्क

राजस्थान के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश हो रही है। इस वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला कोटा का है,जहां पार्वती नदी के जलस्तर में खतरनाक बढ़ोतरी देखने को मिली है।

sourav kumar | Published : Aug 16, 2024 8:52 AM IST / Updated: Aug 16 2024, 02:23 PM IST

कोटा में बाढ़ का खतरा। राजस्थान में इन दिनों भीषण बारिश हो रही। इस वजह से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पानी का जलस्तर बढ़ गया है। ताजा मामला कोटा जिले का है। जहां पार्वती नदी में अचानक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। आलम ये है कि पानी के लेवल में 15 फीट की बढ़ोतरी हो गई है, जिससे पानी सड़क पर बह रही है।

पार्वती नदी के जलस्तर में खतरनाक बढ़ोतरी के कारण कोटा और मध्य प्रदेश के बीच संपर्क पूरी तरह से कट गया है। ये एक चिंता का विषय बन गया है। क्योंकि मानसून के  सीजन में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब पड़ोसी राज्य से संपर्क प्रभावित हुआ है।

Latest Videos

पार्वती नदी के आस-पास की सड़कें डूबी

इस बार की बाढ़ ने पहले की घटनाओं की तुलना में अधिक गंभीर परिणाम दिए हैं। नदी का जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ा कि सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो गई। खतौली इलाके में पार्वती नदी के आस-पास की सड़कें पूरी तरह से डूबी हुई हैं, जिससे क्षेत्रीय आवागमन और व्यापारिक गतिविधियों पर गंभीर असर पड़ा है।

खतौली थाना अधिकारी का बयान

खतौली थाना अधिकारी बनना लाल जाट ने बताया-"बाढ़ के पानी के साथ-साथ उपयुक्त उपायों की भी जरूरत है, ताकि नुकसान को कम किया जा सके। प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाया जा सके। वर्तमान में स्थानीय प्रशासन और राहत कार्यकर्ता बाढ़ के प्रभाव को कम करने और संपर्क बहाल करने के प्रयास में लगे हुए हैं।"

स्थानीय लोगों से बाढ़ ग्रस्त इलाके में न जाने की अपील

खतौली में पैदा हुई मौजूदा स्थिति ने स्थानीय लोगों के लिए बड़ी चुनौती पेश कर दी है। प्रशासन ने सभी से अपील की है कि वे सतर्क रहें और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में न जाएं। अधिकारियों ने सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी है, ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटा जा सके।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में बारिश का कहर, 13 दिन में 40 लोग मरे, उफान मारती सड़कें, देखें फोटों

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh