बाजार से खंजर लाने को मजबूर हुआ पति, पत्नी के इस आदत से हो गया परेशान, जानें

 कहते हैं पति-पत्नी को जीवन भर एक-दूसरे का सुख-दुख में साथ देना चाहिए। लेकिन राजस्थान के हनुमानगढ़ में शादी के 27 वें दिन तक हसबैंड वाइफ के आदत से इतना ज्यादा परेशान हो गया कि उसने भयानक कदम उठाने के बारे में सोच लिया।

हनुमानगढ़ की खबर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से बड़ी खबर है । जिले की टाउन थाना पुलिस ने संदीप नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह अपनी पत्नी के साथ रूप नगर इलाके में रहता है। उसकी शादी सिर्फ एक महीने पहले हुई है। वो वाइफ की फरमाइशों से इतना परेशान हो गया कि बाजार जाकर बड़ा खंजर खरीद लाया। जिसे स्थानीय भाषा में कांपा कहा जाता है। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है ।

टाउन थाने के SI रतनलाल ने बताया-"गुरुवार रात को दशहरा ग्राउंड इलाके में पुलिस गश्त कर रही थी। ‌15 अगस्त होने के कारण लगभग हर व्यक्ति की जांच पड़ताल की जा रही थी। इसी दौरान वहां से संदीप गुजरा। उसे रोका गया तो उसके पसीने छूट गए। उसने कहा उसके पास कुछ नहीं है। पुलिस ने उसे थाने में ले जाकर उसकी तलाशी लिए तो उसके पास से एक बड़ा खंजर निकाला। इसके बाद उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।

Latest Videos

पत्नी की डिमांड से परेशान हो दया पति

खंजर खरीदने के बारे में आज जब थाना अधिकारी ने जांच पड़ताल की तो संदीप रोने लगा। उसने कहा-"उसकी शादी एक महीने पहले ही उत्तर प्रदेश की रहने वाली काजल से हुई है। एक महीने में ही पत्नी की फरमाइशों ने इतना तंग कर दिया कि वह या तो पत्नी को मौत के घाट उतार देता या खुद जान दे देता।" उसने पुलिस को आगे बताया कि एक महीने में उसकी बीवी ने पिज़्ज़ा, बर्गर, चिप्स, नई ड्रेस मोबाइल फोन मांगवाया। उसकी हर इच्छा पूरी की।  लेकिन अब वह पिछले कुछ दिनों से लेटेस्ट आईफोन मांग रही थी और उसे खरीदने के लिए संदीप के पास पैसे नहीं थे। इसलिए वह वाइफ को डराने के लिए खंजर खरीद कर लाया था।

ये भी पढ़ें: 'अब कोई दुल्हन नहीं मिलेगी,हमारा काम तो... ये लाइन सुनते ही दूल्हे के उड़ गए होश

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules