बांसवाड़ा के नहर में गिरी स्कूल बस, मच गई चीख-पुकार, जानें कैसे हुआ हादसा?

Published : Aug 16, 2024, 12:18 PM IST
School bus accident

सार

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें स्कूली बस हादसे का शिकार बन गई। दर्दनाक सड़क दुर्घटना में कई बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए।

बांसवाड़ा में भीषण सड़क हादसा। राजस्थान में भीषण बारिश का दौर जारी है। इसी बीच बांसवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां स्कूल बस नहर में गिर गई। घटना में करीब 26 बच्चे घायल हो चुके हैं। जिसमें 6 की हालत  गंभीर बनी हुई है। फिलहाल सभी को अस्पताल में भर्ती किया गय है और इलाज जारी है।

खतरनाक मोड़ से नहर में गिरी बस

पुलिस के अनुसार स्कूल की बस भारद्वाज पब्लिक स्कूल की थी। हादसा घाटोल क्षेत्र के मालिया पाड़ा गांव में हुआ। यहां एक खतरनाक मोड़ पर नहर में पलटते हुए जा गिरी। बस के अचानक गिरने पर जब बच्चे चिल्लाने लगे तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

6 बच्चों की हालत गंभीर

ग्रामीण और पुलिस की मदद से घायल बच्चों को बाहर निकाला गया। फिर उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भेजा गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचना शुरू हो चुके है।

बस का अनियंत्रित होना से हादसा

जहां पर यह हादसा हुआ वहां कोई पक्की सड़क नहीं बल्कि कच्चा रास्ता है। ऐसे में माना जा रहा है कि सड़क के बीच में पत्थर आ जाने के चलते बस अनियंत्रित हुई और सीधे नहर में जा गिरी। फिलहाल अभी पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिरकार हादसे का कारण क्या रहा।

बस का ड्राइवर भी मौके से फरार

वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि बस को जो ड्राइवर चला रहा था वह रोजाना नहीं आता था। स्कूल वालों ने किसी अन्य ड्राइवर को भेजा था। फिलहाल अभी पुलिस यह भी जानकारी स्कूल प्रबंधन से जुटा रही है। वहीं घटना के बाद ड्राइवर भी मौके से फरार हो चुका है। आपको बता दे कि राजस्थान में पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं। क्योंकि सुबह के समय ड्राइवर तेज रफ्तार में बस को चलाते हैं।

ये भी पढ़ें: जल्लाद पिता ने अपने 10 महीने के बच्चे की हत्या, मासूम की सारी पसलियां निकाल दीं

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज
राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल