'अब कोई दुल्हन नहीं मिलेगी,हमारा काम तो... ये लाइन सुनते ही दूल्हे के उड़ गए होश

राजस्थान से आए दिन लुटेरी दुल्हन की खबरें आती रहती है। ताजा मामला हनुमानगढ़ इलाके का है, जहां शातिर गैंग ने दुल्हे वालों को लाखों रुपए की चपत लगा दी।

sourav kumar | Published : Aug 16, 2024 6:03 AM IST

राजस्थान की लुटेरी दुल्हन। राजस्थान के हनुमानगढ़ इलाके के भादरा थाना क्षेत्र से लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। जहां पीड़ित युवक के भाई ने कुल पांच लोगों के खिलाफ शादी के नाम पर 2 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। इसके अलावा थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक शादी के महज 2 दिन बाद ही दुल्हन घर से लाखों रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हनुमानगढ़ के रासलाना गांव के रहने वाले अशोक ने बताया-"मेरे छोटे भाई का नाम संजय है। उसकी शादी को लेकर हम रिश्ता ढूंढ रहे थे। तभी मेरे एक रिश्तेदार सत्यनारायण, जो हिसार के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि एक महिला है, जिसका नाम राधे है। वो कुंवारे लड़कों के लिए लड़की ढूंढने में मदद करती है। हम राजी हो गए। इसके लिए उन्होंने रमन नाम की लड़की से विवाह करने को लेकर 2 लाख रुपए का खर्च बताया।''

Latest Videos

अलग-अलग मौकों रपर लड़की वालों ने लिए पैसे

राधे ने कहा कि लड़की अपने चाचा के पास रहती है। इसके बाद रिश्ता तय हो गया और 20 जुलाई को ही गोद भराई की रस्म हुई। जिसमें दुल्हन के के रिश्तेदार भी थे। उस वक्त उन्होंने 50 हजार रुपए नगद लिए और फिर 22 जुलाई को टीके की रस्म करवाने के नाम पर 50 हजार रुपए और ले लिए। 5 अगस्त को शादी हुई। उस वक्त भी रमन के घरवालों ने 1 लाख रुपए लिए।

चाचा संग फरार हुई लुटेरी दुल्हन

शादी के 2 दिन तक रमन अपने पति संजय के साथ रही। लेकिन 8 अगस्त को लाखों रुपए के सोने और 50 हजार रुपए की नगदी लेकर अपने चाचा सोनू सहित अन्य लोगों के साथ फरार हो गई। संजय और उसके परिवार ने दुल्हन की काफी तलाश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। हालांकि, जब पीड़ित परिवार वालों ने लड़की वालों के यहां कॉल किया तो फोन पर जवाब मिला कि अब कोई दुल्हन नहीं मिलेगी। हमारा काम तो लोगों को ठगना है। जिसके बाद दूल्हे और पूरे परिवार के रोंगटे खड़े हो गए।

ये भी पढ़ें: सगाई टूटने से नाराज था आरोपी, फिर लड़की के साथ किए ऐसा की आपके भी उड़…

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh