जल्लाद पिता ने अपने 10 महीने के बच्चे की हत्या, मासूम की सारी पसलियां निकाल दीं

Published : Aug 15, 2024, 04:18 PM ISTUpdated : Aug 15, 2024, 05:54 PM IST
Rajasthan Crime News

सार

राजस्थान के बालोतरा में एक शख्स ने शराब के नशे में अपने ही 10 महीने के बच्चे को पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी ने पत्नी और दूसरे बच्चे को भी बुरी तरह पीटा है।

बालोतरा, राजस्थान के बालोतरा जिले एक पिता की ऐसी हैवानियत सामने आई है, जिसने हर किसी के रोंगटे खड़ कर दिए। वह इतना जल्लाद बन गया है कि अपने ही 10 महीने के बच्चे को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मासूम को इतनी बेरहमी से मारा कि उसकी सारी पसलियां निकलकर बाहर आ गईं। लेकिन दरिंदा तब भी मारता ही रहा। वहीं दूसरे बच्चे और पत्नी को भी बुरी तरह पीटा है, जिनकी हालत खराब है। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया।

नींद से जगाकर मासूम पर जानवरों की तरह बरस पड़ा

दरअसल, बालोतरा जिले में रहने वाला युवक देर रात शराब के नशे में घर आया था। पत्नी ने शराब पीने से टोका तो पहले पत्नी को पीटने लगा, किसी तरह वह अपनी जान बचाकर पड़ोसी के यहां चली गई। उसके बाद आरोपी ने घर में सो रहे दो मासूम बच्चों पर कहर बरपाया ।‌दोनों को इतना पीटा एक की जान चली गई , दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है । उसकी हड्डियां टूट गई हैं । उसे जोधपुर जिले में MDM अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

पत्नी ने मना किया तो हैवान बन गया पति

बालोतरा थाना अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि बागरी बस्ती , सिनेमा हॉल के पीछे रहने वाले सूरज और उसकी पत्नी पार्वती में झगड़ा हो गया था। सूरज देर रात करीब 11:00 बजे घर पहुंचा था और शराब के नशे में था । पत्नी ने उसे शराब पीने से रोका था , तो उसने पत्नी को पीट दिया था। पत्नी वहां से चली गई तो सूरज ने कमरे में सो रहे अपने 2 साल के बेटे कमल और 10 महीने के बेटे आकाश को जगाया और उन्हें बुरी तरह मारा । छोटे बेटे आकाश को इतना पीटा उसकी पसलियां बाहर आ गई। कमल को घूंसे से इतना मारा कि उसके शरीर में कई हड्डियां टूट गई , वह बेहोश हो गया । उसे बालोतरा अस्पताल से देर रात उसे जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया । पार्वती ने पुलिस को बताया कि अक्सर सूरज उसके साथ मारपीट करता था। कई बार इतना मारता था कि अस्पताल में भर्ती होना पड़ता था।

 

यह भी पढ़ें-तिरंगा लेकर पहुंचा सुहेल, लेकिन झंडा फहराने से एक सेकंड पहले हो गई मौत

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी