जल्लाद पिता ने अपने 10 महीने के बच्चे की हत्या, मासूम की सारी पसलियां निकाल दीं

राजस्थान के बालोतरा में एक शख्स ने शराब के नशे में अपने ही 10 महीने के बच्चे को पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी ने पत्नी और दूसरे बच्चे को भी बुरी तरह पीटा है।

बालोतरा, राजस्थान के बालोतरा जिले एक पिता की ऐसी हैवानियत सामने आई है, जिसने हर किसी के रोंगटे खड़ कर दिए। वह इतना जल्लाद बन गया है कि अपने ही 10 महीने के बच्चे को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मासूम को इतनी बेरहमी से मारा कि उसकी सारी पसलियां निकलकर बाहर आ गईं। लेकिन दरिंदा तब भी मारता ही रहा। वहीं दूसरे बच्चे और पत्नी को भी बुरी तरह पीटा है, जिनकी हालत खराब है। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया।

नींद से जगाकर मासूम पर जानवरों की तरह बरस पड़ा

Latest Videos

दरअसल, बालोतरा जिले में रहने वाला युवक देर रात शराब के नशे में घर आया था। पत्नी ने शराब पीने से टोका तो पहले पत्नी को पीटने लगा, किसी तरह वह अपनी जान बचाकर पड़ोसी के यहां चली गई। उसके बाद आरोपी ने घर में सो रहे दो मासूम बच्चों पर कहर बरपाया ।‌दोनों को इतना पीटा एक की जान चली गई , दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है । उसकी हड्डियां टूट गई हैं । उसे जोधपुर जिले में MDM अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

पत्नी ने मना किया तो हैवान बन गया पति

बालोतरा थाना अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि बागरी बस्ती , सिनेमा हॉल के पीछे रहने वाले सूरज और उसकी पत्नी पार्वती में झगड़ा हो गया था। सूरज देर रात करीब 11:00 बजे घर पहुंचा था और शराब के नशे में था । पत्नी ने उसे शराब पीने से रोका था , तो उसने पत्नी को पीट दिया था। पत्नी वहां से चली गई तो सूरज ने कमरे में सो रहे अपने 2 साल के बेटे कमल और 10 महीने के बेटे आकाश को जगाया और उन्हें बुरी तरह मारा । छोटे बेटे आकाश को इतना पीटा उसकी पसलियां बाहर आ गई। कमल को घूंसे से इतना मारा कि उसके शरीर में कई हड्डियां टूट गई , वह बेहोश हो गया । उसे बालोतरा अस्पताल से देर रात उसे जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया । पार्वती ने पुलिस को बताया कि अक्सर सूरज उसके साथ मारपीट करता था। कई बार इतना मारता था कि अस्पताल में भर्ती होना पड़ता था।

 

यह भी पढ़ें-तिरंगा लेकर पहुंचा सुहेल, लेकिन झंडा फहराने से एक सेकंड पहले हो गई मौत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts