कब्रिस्तान से बह गए मुर्दे: रस्सी से लाशों को बांधना पड़ा, देखिए खौफनाक Video

राजस्थान में भारी बारिश के कारण जयपुर में एक बांध टूट गया, जिससे पानी का तेज बहाव एक कब्रिस्तान में घुस गया और कई शव बह गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर शवों को बचाने का प्रयास किया।

जयपुर. राजस्थान में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आलम यह है कि बांध ओवरफ्लो हो गए हैं, जिससे कई गांव में पानी भर गया है। वहीं जयपुर में ओवरफ्लो होने से एक बांध टूट गया और बांध के नजदीक बने कब्रिस्तान से लाशें निकलकर पानी में बह गईं।

जयपुर में खो नागोरियां कस्बे से बह गए शव

Latest Videos

दरअसल, जयपुर में आगरा रोड के नजदीक स्थित खो नागोरियां कस्बे का यह पूरा मामला है । इलाके में पहाड़ी के नजदीक करीब 30 फीट गहरा बांध है । जिसका नाम नूर का बांध है। स्थानीय निवासी सादिक ने बताया पिछले साल भी यह बांध भर गया था तो नगर निगम ने जेसीबी की मदद से कच्चा रास्ता निकालकर बांध का पानी खाली किया था ।

जयपुर में बारिश ने मचाया तांडव

कल रात और आज सवेरे जयपुर में भारी बारिश हुई । बांध पहले ही भर चुका था लेकिन आज सवेरे से लगातार छलक रहा था। अचानक बांध की दीवार का एक हिस्सा टूट गया और बांध से तेजी से पानी की आवक होने लगी । बांध से करीब 200 मीटर दूरी पर स्थित कब्रिस्तान की दीवारें टूट गई और करीब 5 से 6 कब्र में से मुर्दे बह गए। उन्हें मुश्किल से वापस लाया गया। इस तरह की घटना राजधानी में पहली बार हुई है।‌

इस वजह से कब्रिस्तान से मुर्दे बह गए

मौके पर पहुंची खो नागोरियां पुलिस ने बताया कि फिलहाल पूरे इलाके को कवर किया गया है। जो दीवार टूटी है उसे फिर से सही करने की तैयारी की जा रही है। कई कब्र से मुर्दे बाहर आ गए हैं और कई से अवशेष निकलकर पानी में बह गए हैं । स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें फिर से जमा कर कब्र में रखा गया है । क्योंकि यह कब्रिस्तान ढलान में था इसलिए पहाड़ी की तरफ से तेजी से पानी आया । फिलहाल पानी का स्तर कम हो गया है और नगर निगम को भी सूचना कर दी गई है।

वीडियो में देखिए कैसे पानी कब्रिस्तान से बह गई लाशें

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह