कब्रिस्तान से बह गए मुर्दे: रस्सी से लाशों को बांधना पड़ा, देखिए खौफनाक Video

Published : Sep 02, 2024, 05:06 PM ISTUpdated : Sep 02, 2024, 06:17 PM IST
Jaipur Flood

सार

राजस्थान में भारी बारिश के कारण जयपुर में एक बांध टूट गया, जिससे पानी का तेज बहाव एक कब्रिस्तान में घुस गया और कई शव बह गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर शवों को बचाने का प्रयास किया।

जयपुर. राजस्थान में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आलम यह है कि बांध ओवरफ्लो हो गए हैं, जिससे कई गांव में पानी भर गया है। वहीं जयपुर में ओवरफ्लो होने से एक बांध टूट गया और बांध के नजदीक बने कब्रिस्तान से लाशें निकलकर पानी में बह गईं।

जयपुर में खो नागोरियां कस्बे से बह गए शव

दरअसल, जयपुर में आगरा रोड के नजदीक स्थित खो नागोरियां कस्बे का यह पूरा मामला है । इलाके में पहाड़ी के नजदीक करीब 30 फीट गहरा बांध है । जिसका नाम नूर का बांध है। स्थानीय निवासी सादिक ने बताया पिछले साल भी यह बांध भर गया था तो नगर निगम ने जेसीबी की मदद से कच्चा रास्ता निकालकर बांध का पानी खाली किया था ।

जयपुर में बारिश ने मचाया तांडव

कल रात और आज सवेरे जयपुर में भारी बारिश हुई । बांध पहले ही भर चुका था लेकिन आज सवेरे से लगातार छलक रहा था। अचानक बांध की दीवार का एक हिस्सा टूट गया और बांध से तेजी से पानी की आवक होने लगी । बांध से करीब 200 मीटर दूरी पर स्थित कब्रिस्तान की दीवारें टूट गई और करीब 5 से 6 कब्र में से मुर्दे बह गए। उन्हें मुश्किल से वापस लाया गया। इस तरह की घटना राजधानी में पहली बार हुई है।‌

इस वजह से कब्रिस्तान से मुर्दे बह गए

मौके पर पहुंची खो नागोरियां पुलिस ने बताया कि फिलहाल पूरे इलाके को कवर किया गया है। जो दीवार टूटी है उसे फिर से सही करने की तैयारी की जा रही है। कई कब्र से मुर्दे बाहर आ गए हैं और कई से अवशेष निकलकर पानी में बह गए हैं । स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें फिर से जमा कर कब्र में रखा गया है । क्योंकि यह कब्रिस्तान ढलान में था इसलिए पहाड़ी की तरफ से तेजी से पानी आया । फिलहाल पानी का स्तर कम हो गया है और नगर निगम को भी सूचना कर दी गई है।

वीडियो में देखिए कैसे पानी कब्रिस्तान से बह गई लाशें

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर