16 महीने में मालामाल हो गया VDO, पत्नी और रिश्तेदारों को भी बना दिया लखपति

Published : Sep 02, 2024, 03:24 PM ISTUpdated : Sep 02, 2024, 07:16 PM IST
 Jhunjhunu  VDO

सार

राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक ग्राम विकास अधिकारी ने केवल 16 महीने की नौकरी में 80 लाख रुपए का घोटाला किया है। आरोपी ने यह पैसा अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर दिया था।

झुंझुनू. राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक ग्राम विकास अधिकारी ने महज 16 महीने की नौकरी में 80 लाख रुपए का घोटाला कर दिया है, ये पैसा आरोपी ने अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर भी कर दिया है। मामले का खुलासा होते ही पंचायत समित ने उसे हटा दिया है। पुलिस फरार अफसर की तलाश में जुट गई है। हालांकि जिसने भी ये किस्सा सुना वह हैरान है। क्योंकि इतने कम समय में जहां कर्मचारी पूरी तरह विभाग का काम ही नहीं समझ पाता है। वहीं उसने 80 लाख रुपए का घोटाला कर दिया है।

मालामाल होने के चक्कर में अपनाया शार्टकट

बताया जा रहा है कि आरोपी ग्राम विकास अधिकारी ने जल्दी मालामाल होने के चक्कर में ये शार्टकट अपनाया था। लेकिन वह पकड़ा गया। उसने अपनी ही पत्नी और परिचितों के खाते में राशि ट्रांसफर करके उन्हें भी लखपति बना दिया था। हालांकि अब भांडा फूट गया है। ऐसे में पुलिस सभी से पैसा भी वसूल लेगी।

विकास फंड में किया 50 लाख का घोटाला

राजस्थान के झुंझुनू जिले के पातुसरी और नयासर की ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम विकास अधिकारी सिद्धार्थ खीचड़ ने 16 महीने की नौकरी में ही 80 लाख रुपये का घोटाला कर दिया है। आरोप है कि उन्होंने पंचायत के विकास फंड से 50 लाख रुपये नयासर और 30 लाख रुपये पातुसरी पंचायत के पैसे अपनी पत्नी और एक परिचित के खाते में ट्रांसफर कर दिए।

सरपंचों ने दर्ज कराई FIR

दोनों ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। नयासर सरपंच रोशन मांजू ने सिद्धार्थ खीचड़ पर 50 लाख और पातुसरी सरपंच ने 30 लाख रुपये गबन का आरोप लगाया है। सिद्धार्थ खीचड़ ने सिंगल आईडी से पैसे ट्रांसफर किए, जिससे सरपंचों के पास ओटीपी भी नहीं गई और उन्हें इस बारे में पता नहीं चला। कई बार में यह पैसा ट्रांसफर किया जाता रहा, लेकिन दोनों सरपंच को इस बारे में पता तक नहीं चला। बाद में बैलेंस शीट मिलाई गई तो सरपंच चौंक गए।

पंचायत समिति ने किया निलंबित

पंचायत समिति की बीडीओ ममता चौधरी ने सिद्धार्थ खीचड़ को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। बताया जाता है कि सिद्धार्थ खीचड़ भाजपा के कुछ बड़े नेताओं से भी जुड़ा हुआ है। अब सिद्धार्थ को पुलिस गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है। इसी के साथ जिन लोगों के खाते में राशि ट्रांसफर की है। उसे भी वसूलने की तैयारी शुरू हो गई है। अगर वे भी दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें भी जेल की हवा खानी होगी।

यह भी पढ़ें : ये कैसा बाप, 8 लाख में बेच दी 14 साल की बेटी, जिससे मांगी मदद उसी ने किया रेप

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर