सार

राजस्थान के बूंदी जिले में एक 14 साल की बच्ची को बेहोशी की हालत में पुलिस ने बरामद किया। बच्ची ने बताया कि उसे उसके पिता ने 8 लाख रुपए में बेच दिया था और उसके बाद कई लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले में पुलिस को एक 14 साल की लड़की बेहोशी की हालत में मिली। होश आने पर उसने पुलिस को बताया कि पिता ने उसे शादी के नाम पर 8 लाख रुपए में बेच दिया था। आरोपियों ने उसके साथ दरिंदगी की तो वह अपनी जान बचाकर भाग निकली। इसके बाद जो लोग मिले उन्होंने भी मदद की जगह उसके साथ रेप किया।

6 माह से भटक रही बेटी

राजस्थान के बूंदी जिले से बड़ी खबर है। जिले की सदर थाना पुलिस ने 14 साल की एक बच्ची को बरामद किया है। वह 6 महीने से अलग-अलग इलाकों में भटक रही थी, इस दौरान उसके साथ कई लोगों ने रेप भी किया। करीब 6 महीने पहले उसके ही पिता ने उसे 8,00,000 रुपए में बेच दिया था। फिलहाल लड़की को बाल कल्याण समिति के हवाले किया गया है और बाल कल्याण समिति ने पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर इस केस की उचित कार्रवाई की मांग की है ।

बेहोश हालत में मिली 14 साल की लड़की

दरअसल, बूंदी जिले की सदर थाना पुलिस को 2 दिन पहले 14 साल की एक लड़की लगभग बेहोश हालत में मिली थी। उसके कपड़े फटे हुए थे, लग रहा था उसका यौन शोषण किया गया है। लड़की को बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया गया। बाल कल्याण समिति ने लड़की से भरोसा देकर पूछताछ की और दो दिन तक उसकी काउंसलिंग की, तब जाकर पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ ।

शादी के नाम पर 8 लाख रुपए में बेचा

लड़की ने कहा वह बूंदी जिले के ही ग्रामीण इलाके में रहती है। पिता शराब पीने का आदी था। उसने शादी के नाम पर करीब 8 लाख रुपए लेकर बेच दिया। जहां शादी की वहां पर कई लोगों ने रेप किया।‌ उसके बाद जैसे तैसे रात में वहां से भागी और दूसरे गांव में पहुंची। वहां पर भी मदद के नाम पर रेप किया गया। उसके बाद कई गांव में छुपते हुए वह शहर पहुंची और सदर थाना इलाके में फुटपाथ के नजदीक पुलिस को मिली। बाल कल्याण समिति ने अब लड़की की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करवाया है और जांच के लिए पुलिस अधिकारियों से बातचीत की है। लड़की फिलहाल बाल कल्याण समिति के लोगों के पास है, उसका मेडिकल भी कराया गया है।

यह भी पढ़ें : सबसे सस्ता है राजस्थान का ये शहर, घूमने फिरने में आ जाएगा मजा