जलमग्न जयपुर: दिल्ली जैसा हो गया हादसा, बेसमेंट में डूबने से 3 लोगों की मौत

जयपुर में कई घंटों से भीषण बारिश का दौर जारी है। सड़कें नदियां बन चुकी हैं तो मकानों में पानी भर गया है। आलम यह है कि पानी में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 1, 2024 7:51 AM IST / Updated: Aug 01 2024, 01:29 PM IST

जयपुर. हाल ही में दिल्ली में कोचिंग की लाइब्रेरी में बने बेसमेंट में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। अभी यह मामला ठंडा नहीं पड़ा कि राजधानी जयपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां 22 फीट हाइट के बेसमेंट में बारिश के चलते जल भराव हो गया। इसके कारण पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई।

बेसमेंट में डूबे तीन भाई-बहन की मौत

Latest Videos

राजधानी जयपुर के ही विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल इलाके में एक बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी चला गया। जिसके चलते वहां अंदर रह रहे तीन लोग पानी में डूब गए लेकिन अभी तक उनके शव बरामद नहीं किया जा चुके हैं। जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी करीब एक फीट पानी आ चुका है।

खुले नाले में बहा लड़का लेकिन ढूंढ नहीं पाए

राजधानी जयपुर की बात कर तो यहां के बगरू इलाके में 12 साल का एक लड़का खुले नाले में बह गया। जिसका अब सिविल डिफेंस टीम पता लगाने में जुटी हुई है। लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया है। इसी तरह जयपुर की द्रव्यवती नदी में पानी की आवक काफी ज्यादा हो चुकी है।

जयपुर एयरपोर्ट पर भरा पानी, कईं फ्लाइट रद्द

बारिश के चलते कई ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ है। इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर हुए जलभराव और खराब मौसम के चलते एक फ्लाइट जिसे दिल्ली जाना था वह राजधानी जयपुर में 4 घंटे से खड़ी है। अभी तक राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश सवाईमाधोपुर के बौली एरिया में 145 एमएम दर्जी की गई है। यदि बात करें अगले 24 घंटे की तो राजस्थान में ऐसा ही मौसम रहने वाला है।

जयपुर समेत कई शहरों में बारिश का रेड अलर्ट

मौसम केंद्रीय जयपुर के मुताबिक प्रदेश के मौसम में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा। जिसके असर से अगले तीन से चार दिन प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है। जुलाई की तुलना में अगस्त महीने में प्रदेश में ज्यादा बारिश होगी। इस दौरान तापमान में भी ज्यादा खास परिवर्तन नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में भयानक जलप्रलय: घर डूबे-कारें बहीं, होने लगीं मौतें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.