राजस्थान में बड़ी आफत, 4.46 करोड़ लोगों को खाने के पड़ सकते हैं लाले, जानें वजह

राजस्थान में राशन डीलरों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। इसकी वजह से राज्य भर में करोड़ों लोगों को खाने की काफी किल्लत हो जाएगी।

राजस्थान राशन डीलर। राजस्थान में आज से 1.07 करोड़ परिवारों को राशन का गेहूं नहीं मिलेगा, क्योंकि सभी राशन डीलर हड़ताल पर जा रहे हैं। ये फैसला राजस्थान राज्य राशन विक्रेता संघर्ष समिति के द्वारा लिया गया है। ऐसे में 4.46 करोड़ लोगों को फ्री गेहूं नहीं मिलेगा।

पिछले कई दिनों से राशन डीलर्स हर महीने मानदेय देने, बुजुर्ग और दिव्यांग उपभोक्ताओं को घर-घर राशन पहुंचाने के आदेश को वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर अधिकारियों को अवगत करवा रहे थे। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। संघर्ष समिति के महामंत्री अशोक ने बताया-"हमारी मांगों को सरकार द्वारा अनदेखा किया गया है। इसलिए हम आज से दुकान बंद करके हड़ताल पर जाएंगे।"

Latest Videos

प्रदेश में करीब 26 हजार से ज्यादा राशन डीलर्स

बता दे कि प्रदेश में करीब 26 हजार से ज्यादा राशन डीलर्स है। इनमें से कई तो पहले ही अपनी पोस मिशन जिला रसद अधिकारी को सौंप चुके हैं। राशन विक्रेता ने कहा-"पिछले 5 महीने से सरकार द्वारा उनका मानदेय भी नहीं दिया गया है। ऐसे में मांग है कि उसे भी जल्द से जल्द दिया जाए।" बता दें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत मौजूदा समय में 4.46 करोड़ लोगों के लिए गेहूं का कोटा निर्धारित है। उन्हें 1 किलो गेहूं में 90 पैसा कमीशन मिलता है। इस हिसाब से हर महीने तीन से चार तारीख के बीच हर व्यक्ति को 5 किलो गेहूं दिया जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह हड़ताल लंबी चली तो इस महीने मिलने वाला गेहूं लाभार्थी परिवारों को नहीं मिलेगा। कल राजस्थान के झुझुनं जिले में राशन डीलरों ने रैली निकाली थी, जो  शहीद स्मारल पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस तक गई थी, जिसमें उन्होंने 30 हजार महीना मानदेय देने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें: राजस्थान: कांग्रेस राज के सरकारी टीचर्स के डॉक्यूमेंटस होगी जांच, जानें वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
LIVE: राहुल और प्रियंका गाँधी का संयुक्त रोड शो | वायनाड, केरल
भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव, Khatu Shyam Mandir के पास दिखा उत्सव का माहौल