रिटायरमेंट पार्टी हुई हादसे में तब्दील, बच्चों से भरी कैंपर गाड़ी पलटी, 2 की मौत

चुरू जिले के तारानगर इलाके में मेघसर से धीरवास रोड पर कैंपर गाड़ी के पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया। इसमें 2 लोगों की मौत गई और कई घायल हो गए।

sourav kumar | Published : Jul 31, 2024 12:04 PM IST / Updated: Jul 31 2024, 05:50 PM IST

चूरू में हादसा। राजस्थान के चुरू जिले में बच्चों से भरी कैंपर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी लोग टीचर की रिटायरमेंट पार्टी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 29 घायल हो गए, जिसमें से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें से 20 बच्चों को तारानगर के उप जिला अस्पताल, 5 को प्राइवेट हॉस्पिटल, 1 को साहवा और 1 को जयपुर रेफर किया गया है। हादसा तारानगर इलाके में मेघसर के धीरवास रोड पर नाथों की ढाणी के पास हुआ। पुलिस उपाधीक्षक मीनाक्षी ने बताया-"मेघसर गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सेकंड ग्रेड टीचर भागूराम आज रिटायर हुए थे। ऐसे में उन्होंने गांव में रिटायरमेंट की पार्टी रखी। इसी दौरान अचानक हादसा हुआ। सूचना मिलने पर तुरंत घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।"

Latest Videos

घटना में 50 साल की कृष्णा मीणा और 12 साल के आदित्य की मौत हो गई। वहीं राहुल, और मोनिका और रौनक की हालत गंभीर है, जिन्हें चूरू के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हादसे में घायल स्टूडेंट रौनक ने बताया-"सर ने बच्चों और स्टाफ को खाने के लिए गांव बुलाया था। गाड़ी भी उन्होंने ही किराए पर करके दी, जिसमें करीब 30 से ज्यादा लोग बैठे हुए थे। ड्राइवर गाड़ी को तेज चल रहा था, जिसकी वजह से दुर्घटना हो गई।

मामले को लेकर जिला प्रशासन सख्त

मामले में जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि का कहना है-"घटना को लेकर विभाग के अधिकारियों से बात की गई है।" जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा-"पीड़ित और मृतक की सहायता के लिए सरकार को प्रस्ताव भी भेजा गया है। घटना में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।"

ये भी पढ़ें: नदी में तैरते मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव, कपड़े से बंधे थे एक दूसरे के हाथ

Share this article
click me!

Latest Videos

न घर-न जमीन फिर भी करोड़पति हैं दिल्ली की नई CM आतिशी । Delhi New CM Atishi Marlena
पितृपक्ष में श्राद्ध ना करने पर होती हैं 4 परेशानियां । Pitra Paksha 2024
PM Modi LIVE: अहमदाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
CM बनकर भी क्यों दुखी हैं आतिशी #Shorts