
चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित एक नदी में बुधवार सुबह एक युवक और एक नाबालिग लड़की के शव पानी में तैरते हुए मिले। दोनों के हाथ कपड़े से बंधे हुए थे। जिससे मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है। प्रेमी प्रेमिका मंगलवार दोपहर घर से गायब हुए थे।
अस्थियां विसर्जन के दौरान दिखे शव
जानकारी के अनुसार बुधवार को भोईखेड़ा के महादेव मंदिर के समीप स्थित गंभीरी व बेडच नदी के संगम में ग्रामीण रतनलाल प्रजापत अपने रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जन करने पहुंचे थे। तभी वहां एक बाइक लावारिस अवस्था में नजर आई। जिसके बाद उन्होंने दूर दूर तक नजर डाली, लेकिन कोई नजर नहीं आया। इसके बाद जब पानी के अंदर निगाह गई तो वहां दोनों के शव नजर आए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया और अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया।
युवक और नाबालिग की हुई पहचान
जांच के दौरान पता चला कि युवक चित्तौड़गढ़ शहर में रहने वाला 19 वर्षीय उदित मेहता है। वहीं नाबालिग लड़की सेंथी की रहने वाली है। दोनों मंगलवार से घर से लापता हैं। दोनों के घरवालों ने पुलिस में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। एडिशनल एसपी तेज कुमार पाठक का कहना है कि फिलहाल संभावना है कि दोनों के शव करीब 24 घंटे पुराने हैं। पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि मौत कब हुई थी।
यह भी पढ़ें : यूपी में दर्दनाक हादसा, जिंदा जल गए एक भाई दो बहन, पिता की हालत गंभीर
लड़के लड़की के हाथ पर घाव
मृतक लड़के और लड़की के हाथ पर पुलिस को घाव भी मिले हैं। पुलिस का यह भी मानना है कि दोनों ने सुसाइड करने के लिए पहले अपने हाथ की नस काटने की कोशिश की। लेकिन जब खून बहने लगा तो दोनों नदी में कूद गए। फिलहाल अभी तक पुलिस इस मामले में सुसाइड के एंगल से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : ट्रायल रूम में कपड़े बदल रही थी लड़की, तभी शोरूम मैनेजर ने कर दी गंदी हरकत
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।