राजस्थान के पाली जिले में स्कूल बस ड्राइवर के लापरवाही की वजह से एक मासूम की मौत हो गई। बीत दिन हुए दर्दनाक हादसे में मां की नजरों के सामने ही महज 5 साल के बच्चे की जान चल गई।
राजस्थान (पाली)। राजस्थान के पाली जिले के रोहट थाना इलाके में मंगलवार दोपहर को हुए एक हादसे में 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। इस दुर्घटना में स्कूल बस ने मृतक को उसकी मां के सामने ही कुचल दिया। पुलिस ने पूरे हादसे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया-"कार्तिक स्कूल से घर लौटा था। उसकी मां लीला इंतजार कर रहा थी। स्कूल बस से उतरने के बाद धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था। लेकिन उसी दौरान ड्राइवर ओम सिंह ने बिना जांच किए बस आगे बढ़ा दी और रौंद दिया और घटनास्थल से भाग गया। वहीं मां बेटे को बचाने के लिए दौड़ी, लेकिन कार्तिक ने दम तोड़ दिया। वो चार बहन भाई में सबसे छोटा था और पूरे परिवार का लाड़ला था।"
पुलिस ने कहा-"मृतक के दादा लुंबाराम ने थाने में रिपोर्ट दी थी, जिसके आधार पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बस चालक को अरेस्ट कर लिया गया।" उधर हादसे के बाद बच्चे की मां लीला देवी और परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। मासूम की मौत से पूरा गांव दुखी है।
प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था मृतक
पांच साल का कार्तिक मोरिया गांव के नजदीक एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहा था। वो मात्र 10 दिन पहले से ही स्कूल जा रहा था। हर रोज उसकी मां लीला देवी उसे सवेरे स्कूल बस में बिठाने आती थी और दोपहर में स्कूल बस आने से पहले ही घर के बाहर आकर खड़ी हो जाती थी। बच्चा मां को देखते ही खिल उठता था और सीधे मां के गले लग जाता था। लेकिन मंगलवार को हुए हादसे ने एक ही झटके में पूरे घर की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया।
ये भी पढ़ें: चलती बाइक पर पैदा हुआ बच्चा, गिरने लगा तो मां ने पकड़ा हाथ, फिर भी हो गई मौत