
झुंझुनूं मर्डर। राजस्थान के झुंझुनू जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कुछ ही घंटों में शहर के दो अलग-अलग इलाके में तीन लोगों को गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया है। पहली घटना खेतड़ी कस्बे के नजदीक हुआ, जबकि दूसरे को मंड्रेला थाना में अंजाम दिया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस एक्टिव हो गई और जांच में जुट गई। हालांकि, सवेरे तक कुछ खास सबूत हाथ नहीं लगे हैं।
खेतड़ी कस्बे मर्डर की जांच में जुटी सिंघाना थाना पुलिस ने बताया- ''देर रात सरकारी अस्पताल के बाहर एक बोलेरो आकर रूकी, जिसमें से 4 लोग उतरे और अस्पताल के बाहर रखी स्ट्रेचर खींचकर ले गए। गाड़ी की डिग्गी से एक लाश निकाली और स्ट्रेचर पर रखकर फरार हो गए। मृतक की पहचान झुझुनूं जिले के चिडावा कस्बे में रहने वाले चंद्रपाल के तौर पर की गई, जिसका गला काटकर हत्या कर दी गई। हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि, कुछ खास जानकारी नहीं मिली है।"
झुंझुनूं में एक ही रात में दूसरी हत्या
झुंझुनूं में पहली हत्याकांड के कुछ देर बाद ही दूसरे मामले में मंड्रेला थाना इलाके में स्थित एक गांव में रहने वाले 70 साल के महावीर प्रसाद और 67 साल की उनकी पत्नी भानमति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया-"सवेरे मृतक के परिवार वाले जागे तो चौंक गए। उन्होंने देखा कि बुर्जुगों की लाश पशुओं के बाड़े के नजदीक पड़े हुए थे। उनके गले कटे हुए थे। शरीर पर चोट के गंभीर निशान हैं। घर में लूट और चोरी की वारदात भी नहीं हुई है। हत्या का कारण सामने नहीं आ सका है।
ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड को पेशाब पिलाकर दे दी मौत, जानें क्यों इतनी बेरहम बन गई गर्लफ्रेंड
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।