राजस्थान में बारिश के कहर के बीच सबसे शानदार तस्वीर: सेना के जवान बने देवदूत

Published : Aug 25, 2025, 12:45 PM IST

Rajasthan Heavy Rain 2025 : राजस्थान में बारिस से हाहाकार मचा हुआ है। पिछले दो दिन से भारी बारिश हो रही है। कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, झालावाड़, उदयपुर और बांसवाड़ा में बाढ़ जैसे हालात हैं। NDRF, SDRF और सेना राहत कार्यों में लगी हैं।

PREV
17
NDRF, SDRF और सेना ने संभाला मोर्चा

राजस्थान में पिछले 48 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। प्रदेश के करीब सभी जिलों में बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, झालावाड़, उदयपुर और बांसवाड़ा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। आलम यह हो गया है कि NDRF, SDRF और सेना के जवानों को मोर्चा संभाल लिया है। इस जलप्रलय के बीच आर्मी की दिल छू लेने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जो अपनी जान जोखिम में डालकर सैंकड़ों लोगों की जिंदगी बचाने में जुटे हैं।

27
राजस्थान में शहर, गांव और कस्बे सब जलमग्न

राजस्थान में भारी बरसात ने आमजन, किसानों और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई शहर, गांव और कस्बे जलमग्न हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। सोमवार को अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ समेत 13 जिलों में येलो अलर्ट और उदयपुर, राजसमंद व सिरोही में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

37
सीकर चुरू में जमकर बरस रहा पानी
  • सीकर शहर में 24 घंटे में 110 मिमी बारिश दर्ज हुई। रेलवे स्टेशन और मेन मार्केट में 2-3 फीट तक पानी भर गया।
  • चुरू के पुलासर गांव में नहाने गए दो किशोर तालाब में डूब गए। नागौर में मकान ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई।
47
दौसा और चुरू में जमकर बरस रहा पानी
  • दौसा जिले में लगातार रिमझिम और मध्यम बारिश हो रही है। जयपुर-आगरा हाईवे पर कई जगह जलभराव हो गया है।
  • झालावाड़ में कालीसिंध नदी की पुलिया पर कार बह गई। 2 लोग मर चुके हैं, जबकि 2 अब भी लापता हैं।
57
उदयपुर में 4 बच्चों की मौत
  • उदयपुर में खेरवाड़ा-झाड़ोल मार्ग NH-927A पर सोम नदी का पानी चढ़ गया। यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।
  •  उदयपुर के ढबोक में कुंवारी माइंस में भरे पानी में 4 बच्चों की मौत हो गई। इलाके में मातम पसरा हुआ है।
67
पूरे प्रदेश में मानसून 73% ज्यादा बरसा
  • सिरोही, राजसमंद और उदयपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। 13 जिलों में यलो अलर्ट भी जारी है।
  • भारी बारिश को देखते हुए जयपुर-सीकर समेत 19 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई हैं।
  • पूरे प्रदेश में मानसून 73% ज्यादा बरसा। NDRF और SDRF राहत कार्य में जुटी हैं, जोधपुर में एयरफोर्स का प्लेन भी तैयार है।
77
मंत्री ने जेसीबी पर सवार होकर लिया जायजा

राजस्थान में इतनी भारी बारिश हो रही है कि राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा जेसीबी पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। इस मानसून सीजन में करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है तो वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, अब तक बारिश और बारिश से जुड़े हादसों की वजह से 93 लोगों की जान जा चुकी है।

Read more Photos on

Recommended Stories